मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नशे में धुत युवक ने बीती रात चाकूबाजी करते हुए 6 लोगों को घायल कर दिया, जिसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। रंगनाथ पुलिस ने आरोपी युवक को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, विकास गुप्ता हॉस्पिटल के समीप बने बस स्टॉप के पास आरोपी समीर उर्फ बांटा बर्मन ने धारदार चाकू से पारिवारिक रंजिश के चलते छह लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए सभी को घायल कर दिया। पूरी घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल हुए हैं, जिसमें मनोज बर्मन, विश्वनाथ बर्मन सहित अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि चाकूबाजी में दो लोगों को गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध रंगनाथ थाने में पुरानी धारा 307 सहित नई धारा BNS के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उसे 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:
धमकियों से परेशान होकर जहर खा लिया, सुसाइड नोट में लिखा- दो लाख के लिए मिल रही थीं धमकियां
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने प्रेसवार्ता में बताया कि चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी ख्याति मिश्रा ने रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव के नेतृत्व में दो टीमें गठित की थीं। पहली टीम घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाने में लगी, जबकि दूसरी टीम आरोपी समीर उर्फ बांटा बर्मन की तलाश में जुटी रही। पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। आरोपी समीर उर्फ बांटा बर्मन ने बताया कि उसने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी को रंगनाथ पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है।