Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Haryana's shine, medals and position increased in Khelo India; achieved second position with 117 medals
{"_id":"6826abc34165b025af07ebcd","slug":"video-haryanas-shine-medals-and-position-increased-in-khelo-india-achieved-second-position-with-117-medals-2025-05-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"खेलो इंडिया में बढ़ी हरियाणा की चमक, पदक और स्थान; 117 पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेलो इंडिया में बढ़ी हरियाणा की चमक, पदक और स्थान; 117 पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल
बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 में हरियाणा की चमक, पदक और स्थान बढ़ गया है। वीरवार को संपन्न हुई प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 39 स्वर्ण, 27 रजत और 51 कांस्य के साथ कुल 117 पदक जीते। हरियाणा इस बार पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। पिछले साल चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीसरे स्थान पर रहे हरियाणा ने 38 स्वर्ण पदक के साथ कुल 104 पदक जीते थे। महाराष्ट्र की टीम 58 स्वर्ण सहित 158 पदक के साथ पहले स्थान पर रही।
हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर ने बताया कि प्रतियोगिता के आखिरी दिन वीरवार को पहलवानों ने विपक्षी पहलवानों को चित कर दिया। 92 किग्रा में नितिन ने स्वर्ण पदक जीता है। अलग-अलग मैच में 65 किग्रा में अंशुल, 53 किग्रा में सारिका, 57 किग्रा में अंतरा, 60 किग्रा में तनिष और 71 किग्रा में मोनी ने रजत पदक जीते हैं। इसके साथ पहलवानों से प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 21 पदक जीते हैं। हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष व हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश सांगवान, कोच संजय लाठर और कोच अश्वनी शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन की बधाई दी।
महिला बास्केटबॉल टीम को रजत
बास्केटबॉल टीम के कोच पंकज पराशर ने बताया कि वीरवार को महिला टीम की टक्कर कर्नाटक टीम के साथ हुई। प्रदेश के खिलाड़ी अन्नू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रोमांचक टक्कर में महिला टीम ने कर्नाटक की टीम को मात देकर रजत पदक जीत लिया।
शीर्ष 5 पदक वाले खेल
खेल - स्वर्ण - रजत - कांस्य - कुल पदक
मुक्केबाजी - 8 - 4- 14 - 26
कुश्ती - 8 - 5 -7 - 20
फेंसिंग - 7- 2 - 5 - 14
एथलेटिक्स - 6 - 6 - 7 - 19
स्वीमिंग - 2- 2 - 0 - 4
जूडो - 2 - 1 - 6 - 9
वेटलिफ्टिंग - 2 - 0 - 2 - 4
खेल मंत्री ने दी बधाई
प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफर युवा खिलाड़ियों के लिए ऊर्जा का संचार है, जोकि उन्हें भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करेगी। इन्हीं युवा खिलाड़ियों में देश को ओलंपिक चैंपियन मिलेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।