{"_id":"6826bf4a68ed9ae54703575e","slug":"video-foreman-dies-in-partapur-meerut-family-members-create-ruckus-accusing-factory-owner-of-negligence-2025-05-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"मेरठ के परतापुर में फोरमैन की मौत, फैक्टरी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ के परतापुर में फोरमैन की मौत, फैक्टरी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा स्थित वंदना पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में फोरमैन सोविंदर 42 निवासी खतौली गांव बुआडा खुर्द की मशीन के नीचे दबाकर हुई मौत के मामले में बृहस्पतिवार को परिजनों ने फैक्ट्री के सामने जमकर हंगामा किया। आर्थिक सहायता और फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री गेट के सामने धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया।
मुजफ्फरनगर के खतौली के गांव बुआड़ा खुर्द निवासी सोविंदर 42 पुत्र बलजीत सिंह कुंडा स्थित वंदना पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फोरमैन था। बुधवार दोपहर को लोडर मशीन की वेल्डिंग करते समय मशीन सोविंदर के ऊपर गिर गई थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था आनन फानन मे फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने एंबुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल सोविंद्र को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया था सोविंदर की मौत की जानकारी मिलने पर बृहस्पतिवार सुबह खतौली से परिजन में अन्य ग्रामीण दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने फैक्ट्री मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया और परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मृतक के भाई संतपाल ने बताया कि सोविंदर पिछले 13 वर्षों से फैक्ट्री में काम कर रहा था वह रोजाना ट्रेन से खतौली आता और जाता था मृतक के एक बेटी वंशिका और बेटा वंश है मृतक की पत्नी संगीता ने कहा कि फैक्ट्री मालिक की लापरवाही के कारण उसके पति की जान गई है फैक्ट्री मालिक निष्काम गोयल और आशीष गोयल पर कार्रवाई होनी चाहिए पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।