पैसों की तंगी के चलते इंदौर में रहने वाले एक युवक ने उज्जैन पहुंचकर दो दिनों तक रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर की रेकी की और उसके बाद टिकट काउंटर पर काम करने वाले कर्मचारी की आंखों में मिर्च झोंककर हजारों रुपए की लूट को अंजाम दे दिया। यह घटना आरपीएफ और जीआरपी दोनों ही पुलिस के लिए इसीलिए बेहद गंभीर मानी जा रही थी, क्योंकि रेलवे स्टेशन जैसे स्थान पर यह चोरी की घटना घटित हुई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने लगभग 150 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि 3 मई की शाम को लगभग 7:30 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर उस समय लूट की घटना घटित हो गई थी, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने टिकट काउंटर पर ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी याशित सोनकर की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर उनके हाथों से 35 हजार रुपए लूट लिए और उसके बाद फरार हो गया। यह घटना इतनी तेजी से घटित हुई कि याशित खुद कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी रेलवे स्टेशन से जा चुका था। पूरे मामले को आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इसमें कार्रवाई शुरू की और सबसे पहले अज्ञात आरोपी के खिलाफ उज्जैन में धारा 309(4) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:
मंत्री शाह के मामले में इंदौर पुलिस ने की शुरू की जांच, बढ़ सकती है धाराएं
जीआरपी एसपी संतोष कोरी ने बताया कि इस मामले में शुरुआत में हमारे पास लुटेरे की कोई विशेष जानकारी नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे जब हमने कार्रवाई शुरू की और रेलवे स्टेशन के साथ ही आसपास लगे लगभग 150 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो हमें आरोपी नजर आ गया। जब उसे फोटो के आधार पर तलाशा गया तो उसकी पहचान इंदौर के हिमांशु कश्यप उर्फ गोलू, पिता दुर्गादीन कश्यप, निवासी कुम्हारखाड़ी, थाना बाणगंगा, जिला इंदौर के रूप में हुई। जिसे साइबर से प्राप्त इनपुट और तकनीकी मदद से सघन खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें:
धमकियों से परेशान होकर जहर खा लिया, सुसाइड नोट में लिखा- दो लाख के लिए मिल रही थीं धमकियां
इसीलिए युवक ने की थी लूट की वारदात
इस पूरे मामले में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री संचालित करता है, लेकिन जल्द से जल्द करोड़पति बनने के चक्कर में उसने लूट का रास्ता चुना। इसके चलते उसने कुछ दिनों तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर बनी टिकट खिड़की की रेकी की और बाद में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर लोगों की कम आवाजाही होने के चलते हिमांशु को विश्वास था कि वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आएगा, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने न सिर्फ उसे गिरफ्तार कर लिया, बल्कि उसके पास से लूट के 28,000 रुपए भी जब्त कर लिए।