Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : People were burning fire in temporary night shelters built at the bus stand and railway station in Hisar
{"_id":"677f657d6d37ca3c9007bada","slug":"video-people-were-burning-fire-in-temporary-night-shelters-built-at-the-bus-stand-and-railway-station-in-hisar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बनाए गए अस्थायी रैन बसेरों में लोग जला रहे थे आग, निगमायुक्त ने हटाने के दिए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बनाए गए अस्थायी रैन बसेरों में लोग जला रहे थे आग, निगमायुक्त ने हटाने के दिए आदेश
हिसार निगमायुक्त नीरज ने शहर में बनाए गए स्थायी व अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बसों में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरों को हटाने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने सीपीओ शाखा के कर्मचारी को रात के समय खुले में सोने वाले जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
बता दें कि निगम ने ऋषि नगर में स्थायी रैन बसेरा बना रखा है। इसके अलावा निगम ने शहर में चार जगहों पर अस्थायी रैन बसेरे भी बना रखे हैं। कोई भी व्यक्ति इन रैन बसेराें में रात गुजार सकता है।
रैन बसेरों की व्यवस्था जांची
निगमायुक्त नीरज उपनिगमायुक्त विरेंद्र सहारण व संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल के साथ सबसे पहले मधुबन पार्क के सामने पोटा केबिन में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरे में पहुंचे। निगमायुक्त ने यहां ठहरे एक व्यक्ति से बात की और उससे व्यवस्था के बारे में पूछा। इस पर निगम कर्मचारी सौरभ ने बताया कि यह व्यक्ति पहले खुले में सोता है। मगर अब यह रोज रात को इस रैन बसेरे में सोता है। इसके बाद निगम ने पुराना गवर्नमेंट काॅलेज मैदान के पास बनाए गए अस्थायी रैन बसेरे, ऋषि नगर में बने स्थायी रैन बसेरे, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बने अस्थायी रैन बसेरों को भी जायजा लिया। निगमायुक्त ने इन रैन बसेरों में कंबलों व सफाई की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
निगम कर्मचारी बोला-रैन बसेरे में लोग जलाते हैं आग, हादसे की रहती है संभावना
बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रोडवेज बसों में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरों को लेकर निगम कर्मचारी सौरभ ने निगमायुक्त को बताया कि इन रैन बसेरों में रात के समय नशेड़ी आकर हुड़दंग मचाते हैं। कई बार वे बस के अंदर ही आग जला लेते हैं। कई दफा उसने आकर आग बुझवाई है। इस कारण से इन रैन बसेरों में कभी कोई हादसा भी हो सकता है। यह सुनकर निगमायुक्त ने इन रैन बसेरों को हटाने के आदेश दिए। साथ ही कहा कि यहां रात के समय निगम कर्मचारी तैनात किए जाए, जो यहां खुले में सोने वालों को निगम के स्थायी रैन बसेरे तक पहुंचाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।