Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Vehicles will soon be able to run without any hindrance on the South Bypass in Hisar, work on placing girders on the Satrod ROB has begun
{"_id":"68832c2bebdbe7fd670ad930","slug":"video-vehicles-will-soon-be-able-to-run-without-any-hindrance-on-the-south-bypass-in-hisar-work-on-placing-girders-on-the-satrod-rob-has-begun-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में साउथ बाईपास पर जल्द ही बिना रुकावट फर्राटा भरेंगे वाहन, सातरोड आरओबी पर गर्डर रखने का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में साउथ बाईपास पर जल्द ही बिना रुकावट फर्राटा भरेंगे वाहन, सातरोड आरओबी पर गर्डर रखने का काम शुरू
सातरोड के पास साउथ बाईपास पर निर्माणधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर गर्डर रखने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को दो गर्डर रखे चुके हैं। अब शुक्रवार शाम 6 से 9 बजे के बीच रखे दो गर्डर रखे जाएंगे। गर्डर रखने के लिए 400-400 टन वजन उठाने वाली दो क्रेन मौके पर तैनात की गई हैं। इनकी मदद से 23 टन वजनी व 30 मीटर लंबे स्टील के गर्डर को रखा जाएगा। 27 जुलाई तक 6 गर्डर रखे जाएंगे।
बीएंडआर ने पिछले साल अगस्त में गर्डर की लॉन्चिंग ड्राइंग मंजूरी के लिए रेलवे को भेजी थी। इन 11 महीनों में रेलवे की तरफ से कई बार आपत्तियां लगाई गईं। एक बार गर्डर की गुणवत्ता पर भी आपत्ति लगा दी गई थी। 17 जुलाई को रेलवे अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था जिसके बाद गर्डर रखने का शेड्यूल जारी किया गया। ---------------- एक साल लेट हो चुका है प्रोजेक्ट इस प्रोजेक्ट की पहली डेडलाइन फरवरी 2024 निर्धारित की गई थी। इस हिसाब से यह प्रोजेक्ट एक साल लेट हो चुका है। अब तक 5 बार इसकी डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है। फिलहाल आरओबी के निर्माण की डेडलाइन 31 अगस्त है। अब आरओबी पर 6 गर्डर रखने व सड़क बनाने का काम बचा है। इस कार्य में कम से कम 1 माह का समय लगेगा।
वाहनों का आवागमन किया बंद उधर गर्डर लॉन्चिंग के चलते रेलवे फाटक से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। अब वाहनों को आवागमन के लिए अन्य रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। अब इस फाटक को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। आरओबी का काम पूरा होते ही फाटक के दोनों तरफ दीवार का निर्माण भी कर दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।