Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Water flowing from broken drain in Ghiray and Kamri of Hisar is creating trouble, there is a danger of villages getting submerged
{"_id":"68b7f1d1aa1211d0d8023bb3","slug":"video-water-flowing-from-broken-drain-in-ghiray-and-kamri-of-hisar-is-creating-trouble-there-is-a-danger-of-villages-getting-submerged-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के घिराय व कैमरी में टूटी ड्रेन से बह रहा पानी बना मुसीबत, गांवों के डूबने का बना खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के घिराय व कैमरी में टूटी ड्रेन से बह रहा पानी बना मुसीबत, गांवों के डूबने का बना खतरा
लगातार हो रही बारिश तथा ड्रेनों के ओवरफ्लो होने के कारण ग्रामीणों की मुसीबतें कम नहीं हो रही। मंगलवार रात को गांव घिराय तथा कैमरी में घग्गर ड्रेन दोबारा से टूट गई। जिस कारण गांव की आबादी तक पानी पहुंच गया है। खेतों का पानी अब गांवों में भी पहुंच रहा है।
बुधवार सुबह इन ड्रेन के तटबंधों को दुरस्त करने का काम शुरु किया गया है। सड़क पर पानी भर जाने से गांव मिर्जापुर के लोगों का सुलखनी की ओर जाने का संपर्क मार्ग कट गया है। सड़क पर जलभराव के बाद सुलखनी से राजली गांव का संपर्क भी टूट गया है।
गांव सरसौद में बुधवार को भी पानी हाइवे पर बह रहा है। करीब एक किलोमीटर में जलभराव के कारण हांसी- बरवाला नेशनल हाइवे बुधवार 148 बी को दूसरे दिन भी बंद रहा। जिले के करीब 130 से अधिक गांव जलभराव की चपेट में आ गए हैं। जिसमें 36 गांवों की हालत बेहद खराब है। इन गांवों में आबादी तक पानी पहुंच चुका है।
ढाणियों तथा गांव के बाहरी हिस्सों में बने मकान लगातार गिर रहे हैं। डीसी अनीश यादव ने जन स्वास्थ्य, सिंचाई, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को अग्रिम प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं । आबादी क्षेत्रों में जलभराव वाले गांवों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। असुरक्षित मकानों को निरीक्षण कर वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय उपलब्ध करवाने की भी हिदायत दी। गलत ढंग से सडक़ें, दिवारें इत्यादि तोडकऱ पानी को दूसरे क्षेत्रों में निकालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
ड्रेनों की लगातार निगरानी करें
डीसी ने हिसार मैन ड्रेन, हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन, पुठ्ठी-मुंढाल लिंक ड्रेन, बालसमंद सब ब्रांच पंप हाउस, कैंट क्षेत्र स्थित सातरोड़ पंप हाउस की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ड्रेन के तटबंधों की मजबूती पर फोकस किया जाए। ड्रेनों की नियमित निगरानी की जाए। जल निकासी व्यवस्था के लिए मोटर, पंप सेट, इंजन, मिट्टी के कट्टे, पोर्टेबल पंप आदि उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्था रखें।
जिले के 36 गांवों के 30 से अधिक स्कूलों में मंगलवार को भी जलभराव रहा। शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों की जलभराव को लेकर रिपोर्ट मांगी है। जर्जर स्कूल भवनों का ब्योरा भी मांगा है। किसी जर्जर भवन में कक्षा न लगाने के निर्देश दिए हैं। गांव खैरी, मात्रश्याम, शाहपुर,आर्यनगर, राजली में मंगलवार को भी 11 स्कूलों की कक्षाएं नहीं लगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।