{"_id":"696773dc671b6682f900f507","slug":"video-20th-bhandara-organized-at-chaugan-mata-temple-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़: चौगान माता मंदिर पर 20वां भंडारा आयोजित, काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़: चौगान माता मंदिर पर 20वां भंडारा आयोजित, काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
चौगान माता मंदिर सेवा समिति एवं समस्त 7 बीसवां जटवाड़ा मोहल्ला के चौगान माता सेवकों की ओर से नजफगढ़ रोड स्थित चौगान माता मंदिर परिसर में 20वां विशाल भंडारा श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आत्म शुद्धि के महंत तथा गुरुकुल की छात्राओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ कर किया गया। हवन यज्ञ के माध्यम से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की गई।
इस अवसर पर बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। विधायक राजेश जून ने आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
भंडारे में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के साथ-साथ पार्षद राजेश तंवर, रमेश राठी, राजवीर परनाला, पार्षद सविता राजेश सैनी, पार्षद ज्योति, पवन रोहिल्ला, पार्षद प्रवीण कुमार, मोहन राठी, मनमोहित गुप्ता, महेंद्र राठी, पवन राठी, भयराम राठी, सुमित राठी, धर्मेंद्र, मनोज शर्मा, भूपेंद्र, संतोष राठी, आशी लोहचब, गौरव राठी, विहान लोहचब, प्रिय राठी, पंकज रुहिल, संदीप कुमार, सीमा राठी और तेजपाल सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने माता चौगान के दर्शन किए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण बना रहा। सेवाभाव से जुड़े स्वयंसेवकों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया।
इस मौके पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि चौगान माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, यही हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि यह भंडारा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा और आपसी सद्भाव का प्रतीक है। सरोज राठी ने कहा कि 20 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा यह भंडारा हमारी आस्था और सेवा भाव का परिणाम है। आगे भी नगर परिषद और समाज के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचे और सामाजिक एकता मजबूत हो।
उन्होंने सभी सहयोगियों, पार्षदों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का सहयोग ही उन्हें जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।