{"_id":"68b15f5ed3eebcfe31028ce8","slug":"video-auto-driver-and-woman-died-during-treatment-in-beri-of-jhajjar-the-number-of-dead-in-the-accident-increased-to-three-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर के बेरी में उपचार के दौरान ऑटो चालक व महिला की मौत -हादसे में मृतकों की संख्या हुई तीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर के बेरी में उपचार के दौरान ऑटो चालक व महिला की मौत -हादसे में मृतकों की संख्या हुई तीन
गत दिवस बेरी-कलनौर मार्ग पर बाकरा मोड़ के ऑटो व कार की टक्कर में घायल ऑटो चालक व एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में घायल होने के बाद प्रथामिक उपचार के लिए बेरी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार देकर पीजीआई एमएस रोहतक रेफर कर दिया था।
रोहतक पीजीआई में रेफर होने के बाद महिला बिमला के परिजन उपचार के लिए पीजीआई से रेवाड़ी निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां महिला ने रेवाड़ी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पीजीआई उपचारधीन ऑटो चालक रामनिवास ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल विकास व राजवंती का पीजीआई में इलाज चल रहा है, बाकी घायल छोटे बच्चों को पीजीआई में उपचार के बाद छुटृटी मिल गई। गौरतलब है कि गांव जाटौली निवासी विकास अपने परिवार के सदस्यों के साथ गांव आंवल जिला रोहतक में रिश्तेदारी में महिला की तेरहवीं पर गए हुए थे।
दोपहर को आटो में सवार होकर सभी वापस अपने घर हेलीमंडी जा रहे थे। जब आटो बाकरा मोड के नजदीक पहुंचा तो कार से ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
ऑटो में सवार जाटोली निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र लालाराम, 39 वर्षीय राजवंती पत्नी विजय, 65 वर्षीय बिमला पत्नी लालाराम, 43 वर्षीय रामनिवास, 7 वर्षीय तक्ष पुत्र विकास, 6 वर्षीय जिया पुत्री विजय, 5 वर्षीय वंश पुत्र विकास, 5 वर्षीय भविष्य पुत्र विजय और 25 वर्षीय पूजा पत्नी विकास घायल हो गए थे।
तीनों का अलग-अलग अस्पतालों में हुआ पोस्टमार्टम
बता दे कि सड़क हादसे में मृतक तीनों शवों का अलग-अलग अस्तपालों में पोस्टमार्टम हुआ। हादसे में मौके पर मौत होने वाले जाटौली निवासी सोहन लाल का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं उपचार के दौरान मौत होने वाले ऑटो चालक रामनिवास का पीजीआई एमएस रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया गया और महिला बिमला का रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
बाकरा मोड़ पर कार व ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी और ऑटो चालक की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो ग्ई। वहीं सड़क हादसे में घायल महिला बिमला के परिजन पीजीआई से रेवाड़ी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे।
जहां महिला बिमला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मृतक सोहनलाल के भाई संदीप के बयान पर कार चालक के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। -सतबीर सिंह, शहर चौकी प्रभारी बेरी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।