{"_id":"6964e9424771c0a8f00587cf","slug":"video-hind-kesari-wrestlers-shine-at-the-all-india-university-games-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़: ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छाए हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़: ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छाए हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान
हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानो ने एक बार फिर से बहादुरगढ़ का गौरव बढ़ाने का काम किया है। अखाड़े के 7 पहलवानो ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 3 गोल्ड और 4 कांस्य पदक हासिल किए हैं। पदक विजेता पहलवानों का अखाड़े में जोरदार स्वागत किया गया। 5 से 9 जनवरी तक चंडीगढ़ में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया था। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान कपिल ने 60 किलो भार वर्ग और हरदीप छिल्लर ने 130 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा में गोल्ड मैडल हासिल किया है। हरदीप छिल्लर वर्ल्ड और एशिया चैंपियनशिप में भी कई मैडल हासिल कर चुका है। वंही फ्रीस्टाइल कुश्ती के पहलवान रोहित दलाल ने 57 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया है। फ़्रीस्टाइल कुश्ती के 92 किलो भार वर्ग में राहुल दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। वंही ग्रीको रोमन कुश्ती के 67 किलो भार वर्ग में कुणाल दलाल ने, 87 किलो भार वर्ग में कपिल फलस्वाल और 63 किलो भार वर्ग में साहिल दलाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। साहिल दलाल ने सीनियर नेशनल कुश्ती में गोल्ड मैडल भी हासिल किया है। 60 किलो भार वर्ग में अब साहिल सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेगा। साहिल ने सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने का भरोसा जताया है।
पदक जीतकर अखाड़े में लौटे पहलवानों का अखाड़े में जोरदार स्वागत किया गया। कुश्ती प्रशंसको, कोच और साथी पहलवानों ने फूलमाला और मिठाई खिलाकर बधाई दी। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेंद्र पहलवान और अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर पहलवान सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच पहलवानों की तैयारी करवा रहे हैं। अर्जुन अवार्डी पहलवान और कोच धर्मेंद्र दलाल का कहना है मेहनत का कोई शॉर्टकट नही होता है। जो निरन्तर अभ्यास और लगन से मेहनत करता है उसे सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि पहलवानों की उपलब्धि केवल अखाड़े की नही बल्कि कोच ,परिवार उभरते हुए पहलवानों के लिए प्रेरणा का काम करती है। जिसके कारण हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान हर प्रतियोगिता में मैडल हासिल करने में सफल हो रहे हैं। इस मौके पर हिन्द केसरी पहलवान सोनू दलाल, अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर पहलवान, कोच रिंकू, सुधीर कोच, सेठी पहलवान, अनुराग, मुकेश, कृष्ण, भारत केसरी काला पहलवान, कुक्कड़ उस्ताद, बिल्लू ठेकेदार, रामकिशन जाखोदा, संजय रूहल, राहुल फिजियो, पवन जाखौदा, पातर सिंह, सतेंद्र रूहल, राहुल, स्वरूप, राकेश, बलजीत, जितेंद्र आसौदा, गुड्डा नेवी, वीरेंद्र, सोनू गुरुग्राम व काला मांडौठी सहित काफी संख्या में कुश्ती प्रशंसक भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।