{"_id":"67457fba46ce1385030469f1","slug":"video-when-farmer-was-stopped-from-burning-stubble-attempt-was-made-to-run-a-tractor-over-the-team-in-jhajjar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : झज्जर में किसान को पराली जलाने से रोका तो टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : झज्जर में किसान को पराली जलाने से रोका तो टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास
झज्जर के थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव चिमनी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने पराली जलाने के लिए रोका तो युवकों ने टीम पर टै्रक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जब टीम वहां से बचकर जाने लगी तो ट्रैक्टर चालक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। घटनाक्रम की सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों ने बेरी एसडीएम व विभाग के उच्च अधिकारियों को दी।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बेरी थाने में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ रमेश ने बताया कि कृृषि विभाग की टीम को पराली जलाने की सूचना मिली थी। खंड कृषि अधिकारी अशोक रोहिल्ला व सुपरवाइजर नेत्रपाल, कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन नवीन साइट चेक करने के लिए दुबलधन के खेतों के पास गए हुए थे। वहीं रास्ते में गांव चिमनी निवासी अजीत व संदीप खेत में पराली जला रहे थे। जिससे विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक ने रोका तो उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।
जब कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ रमेश ने किसानों को समझाने का प्रयास किया तो अजीत ने विभाग के अधिकारी रमेश को ट्रैक्टर से टक्कर मार दी और सिर में डंडों से वार किया। जब कृषि विभाग के अधिकारी जान बचाकर अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो ट्रैक्टर से गाड़ी के पीछे टक्कर मार दी। विभाग ने अधिकारियों ने मौके से भाग जान बचाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।