{"_id":"693822854843471a0d054d76","slug":"video-congress-launches-talent-hunt-programme-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: कांग्रेस ने सोशल मीडिया पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए शुरू किया टैलेंट हंट प्रतिभा खोज कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: कांग्रेस ने सोशल मीडिया पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए शुरू किया टैलेंट हंट प्रतिभा खोज कार्यक्रम
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सर्जन अभियान के तहत संचार एवं मीडिया विभाग की ओर से प्रवक्ता और सोशल मीडिया पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू किया है। इसको लेकर सोमवार को कांग्रेस जिला कार्यालय में पूर्व चेयरमैन पवन दुहन ने व प्रदेश संयोजक राय सिंह गुर्जर ने पत्रकार वार्ता की। राय सिंह गुर्जर ने कहा कि वर्तमान समय में देशभर में लोकतांत्रिक मूल्यों पर अभूतपूर्व संकट खड़ा हो गया है। ऐसे दौर में कांग्रेस संगठन जनता की भावनाओं से सीधा जुड़कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए मजबूत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग कानून और संविधान की नीतियों की खुले तौर पर अवहेलना कर रहे हैं। यहां तक कि जनता के सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मताधिकार को प्रभावित करने तक के प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी हर कांग्रेस कार्यकर्ता पर है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया यह राष्ट्रीय टैलेंट हंट कार्यक्रम ऐसे प्रतिभाशाली और जागरूक व्यक्तियों की खोज का मंच है जो संविधान, कानून और लोकतांत्रिक मूल्यों की गहरी समझ रखते हों और समाज की वास्तविक समस्याओं को उजागर कर सकें। समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचित समुदाय से जुड़ी आवाजों को इस कार्यक्रम के माध्यम से मौका दिया जा रहा है, ताकि वह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के अधिकृत प्रवक्ता बनकर अपनी बात मजबूती से रख सकें।
राय सिंह गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में जिला और प्रदेश स्तर पर संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी इस अभियान को मजबूती दे रहे हैं। कार्यक्रम में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर पर प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया टीम के पदाधिकारी चयनित किए जाएंगे। इस अवसर पर वीरेंद्र जागलान, रामबिलास मित्तल नगर प्रधान व्यापार मंडल जींद, पूर्व जिला प्रधान बलराम कटवाल, रघबीर भारद्वाज, महिला प्रधान लाजवंती ढिल्लों मौजूद रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।