Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : Randeep Surjewala said in Kaithal, Rs 5000 crores have been robbed from the pockets of the people of the state due to increase in electricity rates
{"_id":"67f2454b267d71240e03be0e","slug":"video-randeep-surjewala-said-in-kaithal-rs-5000-crores-have-been-robbed-from-the-pockets-of-the-people-of-the-state-due-to-increase-in-electricity-rates-2025-04-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में रणदीप सुरजेवाला बोले, बिजली दर बढ़ोत्तरी से प्रदेशवासियों की जेब पर पांच हजार करोड़ रुपये की डकैती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में रणदीप सुरजेवाला बोले, बिजली दर बढ़ोत्तरी से प्रदेशवासियों की जेब पर पांच हजार करोड़ रुपये की डकैती
बिजली दर बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पहले जवाहर पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद पिहोवा चौक पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने किया।
कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों बढ़ाने के फैसला वापस लेने की मांग पर डीसी प्रीति को उनके आवास पर एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कहा कि बिजली दर बढ़ोत्तरी से प्रदेशवासियों की जेब पर पांच हजार करोड़ रुपये की डकैती सरकार ने डाली।
लगता है कि नायब सैनी सरकार जनता की जेब से पैसा गायब करने की एक्सपर्ट बन गई है। उन्होंने कहा कि पहले तो 16 जनवरी, 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं से 47 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी कर डाली और अब एक अप्रैल से अनाप-शनाप बिजली दरें बढ़ाकर जनता से भाजपा को वोट देने की एवज में बदला लिया जा रहा है।
कहा कि सारकार ने दो किलोवाट बिजली लोड शून्य से 50 यूनिट तक व 50 यूनिट 100 यूनिट तक की बिजली यूनिट पर 20 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की है। पांच किलोवाट बिजली लोड की शून्य से 150 यूनिट तक बिजली दरें पर 20 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की।, 301 यूनिट से 500 यूनिट तक बिजली दरों पर 15 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि 50 पैसा से अधिक प्रति किलोवॉट यानी बिल के अतिरिक्त 250 रुये प्रति महीना किया गया।
सुरजेवाला ने कहा कि इसका खामियाजा जहां दक्षिण हरियाणा, यानी रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्झर और गुड़गांव के किसान को तो भुगतना ही पड़ेगा। मंदिरों की बिजली सप्लाई की दरें भी अब घरेलू बिजली सप्लाई के बराबर बढ़ा दी गई हैं व मंदिरों पर भी बिजली दरों का बोझ बढ़ा दिया गया है। भाजपाई जान लें कि अगर बिजली दरें वापस नहीं लीं, तो जन आंदोलन भी होगा और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।