Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
7 complaints settled on the spot at the Karnal District Public Relations and Grievance Redressal Committee meeting, Patwari suspended
{"_id":"69303a6b4783ceec6602ec41","slug":"video-7-complaints-settled-on-the-spot-at-the-karnal-district-public-relations-and-grievance-redressal-committee-meeting-patwari-suspended-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 7 शिकायतों का मौके पर निपटारा, पटवारी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 7 शिकायतों का मौके पर निपटारा, पटवारी निलंबित
हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा की अध्यक्षता में आज करनाल के पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में कुल 13 शिकायतें (6 पुरानी लंबित + 7 नई) सुनी गईं।
मंत्री श्री गंगवा ने बताया कि इनमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही मौजूद अधिकारियों के सामने समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 6 शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अगली बैठक तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
गांव साम्भली में बड़ा खुलासा
पटवारी सस्पेंडबैठक में सबसे गंभीर मामला गांव साम्भली का सामने आया। शिकायतकर्ता ने बताया कि ईश्वर नामक व्यक्ति ने पंचायत की जमीन को पट्टे पर लेकर अन्य गैर-कृषि भूमि को मिलीभगत से “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में गेहूं एवं धान की फसल पंजीकृत कर लाखों रुपए का अनुचित लाभ उठाया।मंत्री रणबीर गंगवा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित पटवारी को निलंबित करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि पटवारी ने जानबूझकर गैर-कृषि भूमि को पोर्टल पर लॉक नहीं किया, जिससे यह धांधली संभव हुई। साथ ही आरोपी ईश्वर से पूरी राशि की रिकवरी करने और आगे कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए गए।
मंत्री ने मीडिया से कहा कि जनता की एक-एक शिकायत का समयबद्ध निपटारा करना हमारी प्राथमिकता है। कोई भी अधिकारी या व्यक्ति सरकारी योजनाओं में धांधली नहीं कर सकेगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के बाद लोगों ने मंत्री और जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। कई शिकायतकर्ता खुशी-खुशी मौके से ही राहत लेकर लौटे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।