Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
VIDEO : A newborn was found crying near the railway line in Karnal, he has an injury on his leg
{"_id":"674899a6c5d99c212e007d1d","slug":"video-a-newborn-was-found-crying-near-the-railway-line-in-karnal-he-has-an-injury-on-his-leg","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : करनाल में रेलवे लाइन के समीप रोता हुआ मिला नवजात, टांग पर लगी है चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : करनाल में रेलवे लाइन के समीप रोता हुआ मिला नवजात, टांग पर लगी है चोट
घरौंड़ा/करनाल। रेलवे लाइन स्थित खूनी पूल के पास एक नवजात मिला है। नवजात लड़का बताया जा रहा है। जिससे शहर में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं है। राहगीरों ने नवजात को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिसको करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। घटना की सूचना डॉक्टरों ने पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीरवार को सांय लगभग छह बजे अनोखा कॉलोनी निवासी समेर व उसकी भाभी पिंकी मेहनत मजदूरी रेलवे स्टेशन के रास्ते से अपने घर की ओर आ रहे थे। रास्ते में अनोखा कॉलोनी के रेलवे लाइन स्थित खूनी पूल के पास झाड़ियों से उन्हें एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दे। दोनों ने नजदीक जाकर देखा तो एक नवजात शिशु (लड़का ) कपड़े मे लपटा हुआ झाड़ियों में पड़ा हुआ है। नवजात शिशु को रोता देख उन्होंने उसे शिशु को उठा लिया और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी मात्रा में महिला- पुरुष मौके पर एकत्रित हो गए और नवजात शिशु को लेकर अस्पताल में दाखिल करवा दिया। नवजात शिशु का चेकअप कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि नवजात शिशु की एक टांग में चोट लगी हुई है। नवजात शिशु मात्र तीन-चार घंटे का ही जन्मा हुआ है। नवजात शिशु को इलाज के लिए करनाल रेफर कर दिया है।मामले की सूचना पुलिस में प्रशासन को दे दी गई है।
बाक्स
कोहंड के प्लाट में मिला था भ्रूण -
बता दे कि करीब दो माह पूर्व गांव कोहंड के एक खाली प्लाट में भी इसी प्रकार का भ्रूण मिला था। जिसको कुत्तों ने नोचा हुआ था। जिसको लेकर भी गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हुई थी। मामले की सूचना उस समय भी पुलिस को दे दी गई थी और पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर करनाल कल्पना चावला भिजवा दिया था। लेकिन अभी तक उसका भी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। चिकित्सा अधिकारी ऋतिक वर्मा ने नवजात बच्चे को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में मिला है जिसकी टांग पर चोट लगी हुई है। जिसको करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।