{"_id":"6825d123ef975ad14a0b4724","slug":"video-health-department-raids-illegal-clinic-in-gharaunda-karnal-medicines-recovered-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल के घरौंडा में अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, दवाइयां बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल के घरौंडा में अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, दवाइयां बरामद
करनाल जिले के घरौंडा में फुरलक रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान स्टोर से उपचार में प्रयुक्त होने वाली कई दवाइयां बरामद कीं और चार मरीजों को वहां इलाज करवाते हुए पाया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम दोपहर बाद फुरलक रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंची। इस दौरान उनके साथ घरौंडा के सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) और पुलिस बल भी मौजूद था। टीम ने मेडिकल स्टोर की गहन तलाशी ली, जिसमें पाया गया कि स्टोर संचालक बिना वैध लाइसेंस के अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा था। छापेमारी के दौरान मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जा रही कई दवाइयां बरामद की गईं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया।
बरामद दवाइयों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्टोर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। स्वास्थ्य विभाग ने संचालक से दवाइयों के क्रय-विक्रय से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन संचालक कोई वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।