{"_id":"6740620ee47be001c60f1587","slug":"video-saema-nayab-sana-bl-parathasha-ka-majaja-oura-athaja-ha-yava","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सीएम नायब सैनी बोले- प्रदेश का मिजाज और अंदाज है युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सीएम नायब सैनी बोले- प्रदेश का मिजाज और अंदाज है युवा
प्रदेश का मिजाज और अंदाज युवा है। वर्तमान में युवाओं को समस्याओं के समाधान खोजने की नहीं, बल्कि चुनौतियों पर अपनी कड़ी मेहनत से विजय पानी है। ये विचार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में व्यक्त किए। यह दो दिवसीय कार्यक्रम मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर (मैक) में किया गया, जिसके समापन समारोह में मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, जहां विजेता रहे युवाओं को सम्मानित सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा भारत युवाओं का देश है। भाजपा सरकार चार स्तंभों को मजबूत करने का दायित्व निभा रही है, जिसमें युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब एवं मध्यम वर्ग तथा किसान शामिल हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि आईआईटी निदेशक डॉ विवेक अग्रवाल रहे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के हाथों सम्मान पाकर लेकर युवा भी उत्साहित दिखे। दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न विधाओं में करीब 400 युवा प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव में फाॅक डांस, ग्रुप फाॅक डांस, सोलो फाॅक डांस, सोलो फाॅक सांग, कविता लेखन, पेंटिंग, कोरियोग्राफी, फोटोग्राफी सहित विभिन्न विधाओं में विजेता रहे युवाओं को सम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।