{"_id":"68762632f9cf4964f201e61f","slug":"video-blind-robbery-gang-busted-and-four-accused-including-a-teenager-arrested-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"NCR: ब्लाइंड लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, किशोर सहित चार आरोपी गिरफ्तार; मास्टरमाइंड की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NCR: ब्लाइंड लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, किशोर सहित चार आरोपी गिरफ्तार; मास्टरमाइंड की तलाश जारी
पुलिस ने हाल ही में क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध लूटपाट की वारदातों पर लगाम कसते हुए एक लूटपाट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक किशोर भी शामिल है। आरोपियों ने पूछताछ में पलवल और फरीदाबाद में की गई एक दर्जन से अधिक ब्लाइंड लूट वारदातों को कबूला है। ब्लाइंड लूटपाट से मतलब है कि इन वारदातों में बदमाश मुँह पर नकाब बांधकर हथियार के बल पर लोगों को लूटते थे। इस सफलता की जानकारी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सीआईए पलवल प्रभारी पीएसआई दीपक व उनकी टीम द्वारा की गई है। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को दिघोट गांव स्थित एक कॉमन सर्विस सेंटर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। तीन नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर सेंटर में घुसे और सेंटर संचालक देवेंद्र से 1.70 लाख लूटकर फरार हो गए। वे हसनपुर की दिशा में भागे थे। वारदात की गूंज जिलेभर में फैल गई और पुलिस को मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक ने साइबर तकनीक और मुखबिर तंत्र की मदद से 13 जुलाई को तीन संदिग्धों को देवीलाल पार्क के पास से गिरफ्तार किया। उनसे की गई पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद चौथे आरोपी, एक किशोर, को भी 15 जुलाई को पूछताछ इकाई द्वारा बाल सुधार कानून के तहत हिरासत में लिया गया। आरोपियों से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने पलवल और फरीदाबाद में मिलकर कुल एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें से पांच मामले थाना कैंप व सदर पलवल में दर्ज हैं, जबकि एक मामला फरीदाबाद में भी दर्ज है। अन्य मामलों की जांच के लिए रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आरोपियों ने बताया कि वे वारदात से पहले क्षेत्र की रेकी करते थे। फिर मुँह पर ढाटा (कपड़ा) बांधकर और हथियार लेकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। लूट के बाद वे रकम व सामान आपस में बांटकर अलग-अलग दिशाओं में फरार हो जाते थे ताकि पकड़ में न आ सकें। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है ताकि लूट में प्रयुक्त हथियार, वाहन और लूटी गई राशि की बरामदगी की जा सके। किशोर आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस को इस गिरोह से और भी वारदातें जुड़ी होने की संभावना है। एसपी सिंगला ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देशों और जांच की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए अभी आरोपियों की पहचान गोपनीय रखी गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, अन्य साथियों की पहचान और गिरफ्तारी भी की जाएगी। गैंग के मास्टरमाइंड को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।