Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Palwal News
›
People expressed their displeasure against the negligence of the Municipal Council and the administration in Jawahar Nagar
{"_id":"6857c81bd95a5e9925048915","slug":"video-people-expressed-their-displeasure-against-the-negligence-of-the-municipal-council-and-the-administration-in-jawahar-nagar-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"जवाहर नगर में सीवर जाम, गंदगी और बदहाल पार्क से परेशान लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जवाहर नगर में सीवर जाम, गंदगी और बदहाल पार्क से परेशान लोग
पलवल शहर के वार्ड नंबर 12 जवाहर नगर में नगर परिषद व प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। संवाद कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके की नालियां जाम हैं, जिनमें कचरा भरा हुआ है। कुछ महीने पहले 13 लाख रुपए खर्च कर जो पाइप डाले गए थे, वे भी अब कचरे से जाम हो चुके हैं, जिससे गंदा पानी गलियों और सड़कों पर बह रहा है।
निवासियों ने बताया कि पाइपलाइन का उद्देश्य यह था कि नाली का पानी सीधे सीवर में जाए, जिससे जलभराव की समस्या खत्म हो। लेकिन पाइप डालने के कुछ समय बाद ही उनमें कचरा भर गया। नगर परिषद ने दुबारा नाली खुदाई तो करवाई लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया और ना ही उसकी मरम्मत की,इसके साथ खुदाई के दौरान कंकरीट वाला कचरा भी उसी स्थान पर पड़ा हुआ हैं। नतीजतन, सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
गली-मोहल्लों में बच्चों और बुजुर्गों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्क के पास गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे वहां बैठना मुश्किल हो गया है। पार्क की हालत भी बदतर है। बच्चों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है, वॉकिंग ट्रैक जर्जर है, बिजली की सुविधा नहीं है और चारों तरफ कचरा फैला हुआ है। पार्क की दीवारें भी टूट चुकी हैं।निवासियों ने नगर परिषद से जल्द समस्या समाधान की मांग की है, नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।