Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Accident happened during cleaning in Hafed godown in Sanauli, Panipat, death occurred during treatment
{"_id":"681de22a40688945d50e33a3","slug":"video-accident-happened-during-cleaning-in-hafed-godown-in-sanauli-panipat-death-occurred-during-treatment-2025-05-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत के सनौली में हैफड गोदाम में सफाई के दौरान हुआ हादसा, उपचार के दौरान हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत के सनौली में हैफड गोदाम में सफाई के दौरान हुआ हादसा, उपचार के दौरान हुई मौत
बापौली गांव में एक गोदाम की सफाई करते सिलिंडर की पिन लगने से एक मजदूरी की मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। बापौली थाना की पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
ढोडपुर गांंव के रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई सुजल (20) मजदूरी करता था। बुधवार को गांव का ही राकेश उसे अपने साथ मजदूरी पर ले गया। राकेश ने कहा था कि उसने हैफेड गोदाम की सफाई का ठेका ले रखा है।
गोदाम की सफाई के लिए मजदूरों की जरूरत है। सुजल गोदाम की सफाई के लिए राकेश के साथ चला गया। बुधवार को गोदाम की सफाई करते हुए राकेश ने उससे गोदाम में रखे एक सिलिंडर को उठाकर बाहर रखने को कहा। जैसे ही सुजल ने सिलिंडर उठाया तो उसमें से गैस निकलने लगी।
सिलिंडर की पिन निकलकर सुजल की गर्दन पर लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वीरवार दोपहर बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना बापौली की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया। सुजल के भाई की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अधिकारी के अनुसार
थाना बापौली के प्रभारी नीरज ने बताया कि गोदाम की सफाई करते हुए सिलिंडर की पिन लगने से मजदूर की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।