Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : After Delhi, Panipat became the most polluted city in North India, AQI reached 375, garbage is burning
{"_id":"6741eae8abebec893703754b","slug":"video-after-delhi-panipat-became-the-most-polluted-city-in-north-india-aqi-reached-375-garbage-is-burning","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दिल्ली के बाद उत्तर भारत का सबसे प्रदूषित शहर बना पानीपत, एक्यूआई 375 पहुंचा, जल रहा कूड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दिल्ली के बाद उत्तर भारत का सबसे प्रदूषित शहर बना पानीपत, एक्यूआई 375 पहुंचा, जल रहा कूड़ा
पानीपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक साथ 92 अंक बढ़कर 375 पर पहुंच गया है। इसके साथ पानीपत उत्तर भारत में दिल्ली के बाद दूसरे सबसे बड़े प्रदूषित शहर की श्रेणी में आ गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे बड़े शहर भी पीछे रह गए हैं। यह बहुत ही खराब स्थिति में आका गया है। एक्यूआई एक साथ बढ़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन होने लगी। इसका बड़ा कारण शहर में ग्रैप-4 लागू होने के बाद नियमों को लागू करने में अनदेखी माना जा रहा है।
पानीपत का शनिवार को एयर क्वांलिटी इंडेक्स 375 दर्ज किया गया। इसमें पीएम-2.5 की मात्रा 375 और पीएम-10 की मात्रा 302 रही। जबकि शुक्रवार को एक्यूआई 283 दर्ज किया गया था। इसमें पीएम-10 की मात्रा 195.0 और पीएम-2.5 की मात्रा 283.0 दर्ज की थी। एक ही दिन में एक्यूआई करीब 92 अंक बढ़ने से हर किसी की चिंता बढ़ गई। आनन-फानन में जीटी रोड समेत अन्य सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया। बावजूद इसके किसी प्रकार की बड़ी राहत नहीं मिली। पर्यावरण विषय से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो दिल्ली का एक्यूआई शनिवार को 425 दर्ज किया गया। इसके बाद उत्तर भारत में पानीपत का रहा। वहीं हापुड़ का 382 और कटिहार का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया।
शहर में जगह-जगह जल रहा कूड़ा
शनिवार को शहर में चारों तरफ कूड़ा जलता मिला। जीटी रोड पर यमुना एंक्लेव और सेक्टर-29 के मोड़ पर कूड़ा जलाया गया। यमुना एंक्लेव के नजदीक जीटी रोड किनारे आग की लपटें पेड़ों तक भी पहुंच रही थी। वहीं सेक्टर-29 के मोड़ पर आग लगातार तेज हो रही थी। वहीं शहर में दो दर्जन स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा कई जगह खनन और खुदाई का कार्य चल रहा है।
प्रशासन टीम गठित करने तक सीमित
शहरवासियों ने कहा कि प्रशासन ने गत दिनों ग्रैप-4 लागू करने के साथ छह टीमों का गठन किया था। इन टीमों को अलग-अलग काम सौंपे थे। इनमें सबसे बड़ा कार्य ग्रैप के नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करने का था। इसके साथ सड़कों पर पानी का छिड़काव था। जिले में इक्का-दुक्का सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गत दिनों एचएसवीपी का 25 हजार का चालान किया था। इसके अलावा कोई दूसरी बड़ी कार्रवाई नहीं की।
ग्रैप-4 की शर्त लागू की गई हैं। इनके अनुपालन के लिए छह टीमों का गठन किय गया है। सबको अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -डाॅ. वीरेंद्र कुमार दहिया, उपायुक्त।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।