Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Checking affected from railway station to trains in Hisar; sniffer dog Raja ill, Simba out
{"_id":"674188b19d34b3e63f0a7263","slug":"video-checking-affected-from-railway-station-to-trains-in-hisar-sniffer-dog-raja-ill-simba-out","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में चेकिंग प्रभावित; खोजी कुत्ता राजा बीमार, सिंबा बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में चेकिंग प्रभावित; खोजी कुत्ता राजा बीमार, सिंबा बाहर
वैसे तो रेलवे स्टेशन पर अपराध रोकने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान गश्त कर रहे हैं। तीसरी आंख से भी स्टेशन की निगरानी रखी जा रही है। मगर चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर खोजी कुत्ता राजा बीमार पड़ गया है।
उधर, ट्रेनों में विस्फोटक, बारूद से लेकर बम की लोकेशन पहचानने वाला स्निफर डॉग सिंबा भी ट्रेनिंग लेने के लिए दिल्ली के दयाबस्ती चला गया। यहां सिंबा की 32 सप्ताह तक ट्रेनिंग चलेगी। सिंबा को गए हुए 1 माह 10 दिन बीत चुके हैं। वहां पांच घंटे की ट्रेनिंग चल रही है। ऐसे में रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में चेकिंग प्रभावित हो रही है।
बता दें, कि ट्रैकर राजा पिछले काफी समय से बीमार चल रहा है। उसके बाथरूम में इंफेक्शन हो गया था। लुवास के वेटरनरी अस्पताल के डॉ. तरूण शर्मा के पास ईलाज चल रहा है। हालांकि पहले के मुकाबले में राजा की तबियत में सुधार है। राजा अभी हिसार आरपीएफ के बैरक में है। चिकित्सकों के अनुसार उसे ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
वहीं, राजा की निगरानी भी बढ़ाई गई है, ताकि उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और अपने आपको आरामदायक महसूस कर सके। अभी राजा को 10 दिन की दवाई दी गई है। उसके बाद चेकअप कराया जाएगा। हालांकि शुरुआत में हालत ज्यादा खराब होने पर उसे रोजाना ट्रीटमेंट के लिए लुवास ले जाया जाता था।
राजा को मिल रहे 13000 रुपये महीना
ट्रैकर राजा को प्रतिमाह सरकार की ओर से 13000 रुपये मिलते है। सर्दी को देखते हुए राजा के कमरे में गद्दा बिछाकर बलोवर लगाया गया है। सर्दी को देखते हुए शाम को सात बजे के बजाय छह बजे डाइट दी जा रही है। डाइट में राजा को सुबह-शाम 600 ग्राम रॉयल केनिन दे रहे हैं। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार रॉयल केनिन की वैरायटी में बदलाव किया गया है।
10 साल की उम्र में बाद दिखने और सूंघने की क्षमता कम
इन डॉग की नौकरी 10 साल की उम्र तक होती है। उसके बाद इन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाता है। 10 साल की उम्र के बाद इन डॉग में बुढापा आ जाता है। दिखने से लेकर सूंधने की क्षमता कम हो जाती है। ज्यादा से ज्यादा ये डॉग 12 साल तक ही जी पाते हैं। वहीं, इन डॉग का सफर फर्स्ट क्लास एसी डिब्बों में होता है।
सिंबा ट्रेनिंग पर गया हुआ है। जबकि राजा बीमार हो गया था। अब तबियत में सुधार है। 10 दिन की दवाई दी गई है। राजा की निगरानी बढ़ाई गई है। -परमवीर, कांस्टेबल, आरपीएफ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।