{"_id":"6740810f953fd92dd103a493","slug":"collaborative-partnership-will-improve-the-quality-of-education-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-126949-2024-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: सहयोगात्मक साझेदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: सहयोगात्मक साझेदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर Published by: शिमला ब्यूरो Updated Fri, 22 Nov 2024 11:30 PM IST
अपना विद्यालय कार्यक्रम से डीसी ने गोद लिए बिलासपुर स्कूल का किया दौरा -बोले, प्रशासनिक हस्तक्षेप से विद्यालय का माहौल नहीं होगा प्रभावित संवाद न्यूज एजेंसी बिलासपुर। अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने गोद ली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने शिक्षकों, छात्रों के साथ संवाद कर कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उपायुक्त ने कहा कि अपना विद्यालय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस पहल के तहत प्रशासनिक अधिकारियों को अपने-अपने पसंदीदा स्कूलों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहयोगात्मक साझेदारी को बढ़ावा दे सकें। इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का प्रशासनिक हस्तक्षेप विद्यालय के माहौल को प्रभावित नहीं करेगा, बल्कि यह एक समावेशी और सहकारी दृष्टिकोण पर आधारित होगा। उपायुक्त ने विशेष रूप से शिक्षा को रोचक, प्रभावी बनाने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियों को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पारंपरिक शिक्षण विधियों से आगे बढ़ते हुए अब बच्चों को समूह में पढ़ाने और सामूहिक वार्ता के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। यह नया तरीका न केवल शिक्षा को जीवंत और सार्थक बनाएगा, बल्कि बच्चों की समझ और रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करेगा। समूह गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के बीच टीम वर्क और संवाद कौशल का विकास होता है, जो उनकी शैक्षिक क्षमताओं को निखारने में सहायक साबित हो रहा है। शिक्षण प्रक्रिया में बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने से उन्हें सीखने, समझने और बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं,जो शिक्षा के आधुनिक और व्यावहारिक स्वरूप को बल देते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अन्य अधिकारियों से भी शीघ्र अपने पसंदीदा स्कूलों को गोद लेने की अपील की और शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के तहत अधिकारी स्कूलों को गोद लेने के बाद विभिन्न पहलें करेंगे। इनमें करियर परामर्श, मार्गदर्शन,अतिरिक्त कक्षाएं,परीक्षाओं की तैयारी, उपचारात्मक शिक्षण दिया जाएगा। इन प्रयासों से छात्रों को उनकी शैक्षणिक कमजोरियों को दूर करने में मदद मिलेगी और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में सुधार होगा। इनसेट ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल लिखकर बच्चों से हल करने को कहा उपायुक्त ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छठी कक्षा का निरीक्षण किया और ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल लिखकर बच्चों से हल करने को कहा, जिन्हें छात्रों ने सार्थक और सटीक उत्तर दिए। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों को कक्षा में पिछड़ने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि आने वाले समय में विद्यालय के परिणामों में सुधार हो सके। इनसेट बिलासपुर, जुखाला स्कूल को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के रूप में किया है चयनित उपायुक्त ने बताया कि जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), बिलासपुर, जुखाला स्कूल को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के रूप में चयनित किया गया है। इन विद्यालयों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने,उनकी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।