{"_id":"6740b226060ba91eb80fb919","slug":"video-saltanapara-ralva-satashana-ma-btha-paugdha-dasapal-brada-tarana-ka-janakara-ka-le-parashana-ha-raha-yatara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन में बंद पड़ा डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेनों की जानकारी के लिए परेशान हो रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन में बंद पड़ा डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेनों की जानकारी के लिए परेशान हो रहे यात्री
सुल्तानपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। इस वजह से पूछताछ केंद्र व ट्रेनों की लोकेशन के लिए लगा डिजिटल डिस्पले बोर्ड बंद हो गया है। यात्रियों को ट्रेनों के आने के प्लेटफार्म व उनकी लोकेशन जानने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब 18 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इन ट्रेनों से करीब पांच हजार यात्री रोज सफर करते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सर्कलेटिंग एरिया में चल रहे कार्य को लेकर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को मुख्य प्रवेश द्वार से दक्षिण दिशा में करीब 100 मीटर घूमकर प्लेटफार्म एक तक पहुंचना पड़ता है। वहां से यात्री प्लेटफार्म दो, तीन व चार पर जाते हैं। मुख्य प्रवेश द्वार के बंद होने के साथ ही बगल स्थित पूछताछ केंद्र व ट्रेन अराइवल-डिपार्चर डिस्प्ले बोर्ड भी बंद हो गया है। अब यहां पर आने वाले यात्रियों को प्रमुख ट्रेनों की लोकेशन, टाइम व प्लेटफार्म की स्थिति जानने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री की इस समस्या के निदान के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें गाजीपुर-कटड़ा श्रीमाता वैष्णों देवी एक्सप्रेस से जम्मू जाना था। वह प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े थे। ट्रेन के आने के कुछ ही देर पहले अचानक से ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने की लाउडस्पीकर पर घोषणा की गई। तभी ट्रेेन भी आ पहुंची। उन्हें प्लेटफार्म बदलने के लिए दौड़ लगानी पड़ी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।