Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : CM Flying Team raided Haryana Backward Classes and Economically Weaker Sections Welfare Corporation Karnal
{"_id":"679a1e6eada952280a0a503b","slug":"video-cm-flying-team-raided-haryana-backward-classes-and-economically-weaker-sections-welfare-corporation-karnal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण करनाल निगम में सीएम फ्लाइंग टीम ने दी दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण करनाल निगम में सीएम फ्लाइंग टीम ने दी दबिश
पुरानी अनाज मंडी के समीप हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम में सुबह के समय सीएम फ्लाइंग की टीम ने दबिश दी। इसी दौरान कार्यालय में खलबली मच गई। टीम ने करीब चार घंटे दस्तावेज खंगाले। इस दौरान 1100 ऐसी फाइल सामने आई। जिन्हें विभाग के अधिकारियों ने खारिज किया हुआ था।
इससे अलग कुछ ऐसी फाइल भी सामने आई। जिसमें आवेदक ऋण के लिए पात्र था लेकिन उसकी फाइल को खारिज किया गया था लेकिन उसका कारण भी नहीं लिखा हुआ था। यह पूरा डाटा तैयार कर लिया है। जिससे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। एक अधिकारी गैर हाजीर मिले है। सीएम फ्लाइंग डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की शिकायतें आ रही थी।
इस विभाग की ओर से पिछड़े वर्ग अल्पसंख्यक समुदाय तथा विकलांग लोगों को ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। शिकायत आ रही थी कि पात्र व्यक्ति को ऋण नहीं मिल रहा है, बिना किसी कारण के फाइल खारिज की जा रही है। अधिकारी व कर्मचारी समय पर नहीं आते। इन शिकायतों को देखते हुए विभाग के जिला कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। कुछ खामियां मिली है। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।