Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
In Panipat, the cold has intensified along with the fog, and the foggy conditions may persist for several days.
{"_id":"6951259880df23ec1801a95a","slug":"video-in-panipat-the-cold-has-intensified-along-with-the-fog-and-the-foggy-conditions-may-persist-for-several-days-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में कोहरे के साथ सर्दी भी बढ़ी, कई दिन रह सकता है कोहरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में कोहरे के साथ सर्दी भी बढ़ी, कई दिन रह सकता है कोहरा
कोहरे के साथ सर्दी भी बढ़ने लगी है। रविवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी आई। वहीं सुबह पांच से छह बजे तक दृश्यता शून्य रही। शाम को भी साढ़े पांच बजे ही कोहरे की चादर फिर से छा गई। दोपहर में तेज धूप निकलने के बाद भी ठिठुरन बनी रही। हवा की तेज रफ्तार ठंड बढ़ाने का काम कर रही है। मौसम विशेषज्ञ ने कई दिन कोहरा छाने और अगले सप्ताह वीरवार को बारिश की संभावना जताई है।
शनिवार की अपेक्षा रविवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी आई। रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटा रही। रविवार को सुबह कोहरा ज्यादा होने से करीब एक घंटा दृश्यता शून्य रही उसके बाद दृश्यता बढ़ी।
दोपहर के समय तेज धूप के बाद भी ठंड कम नहीं हुई। लोगों के हाथ-पैर ठिठुरते रहे। खलीला निवासी सन्नी सिंह ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा दिसंबर माह में ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। सुबह व रात के समय तो दृश्यता शून्य पहुंच रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है लेकिन इससे फसलों को फायदा होगा। ठंड बढ़ने से गेहूं और सरसों की फसल की पैदावार बढ़ेगी जिससे किसानों को फायदा होगा।
कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि अगले कई दिन कोहरा छाया रह सकता है। कोहरा बढ़ने से दृश्यता प्रभावित होगी और लोगों की दिनचर्या पर भी इसका असर पड़ेगा। अगले सप्ताह वीरवार को बारिश हो सकती है जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।