Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Saint Rajinder Singh Maharaj, President of Roohani Mission will deliver a message for two days in Panipat
{"_id":"67fb9cbefda25246f0065d46","slug":"video-saint-rajinder-singh-maharaj-president-of-roohani-mission-will-deliver-a-message-for-two-days-in-panipat-2025-04-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रूहानी मिशन के अध्यक्ष संत राजिंदर सिंह महाराज पानीपत में दो दिन देंगे संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रूहानी मिशन के अध्यक्ष संत राजिंदर सिंह महाराज पानीपत में दो दिन देंगे संदेश
सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष संत राजिंदर सिंह महाराज 16 और 17 अप्रैल को पानीपत में आएंगे और उनके सानिध्य में सत्संग और नाम दान का कार्यक्रम किया जाएगा। 16 अप्रैल बुधवार को सत्संग का कार्यक्रम शाम सात और वीरवार को सत्संग शाम सात बजे और नाम दान कार्यक्रम रात नौ बजे शुरू होगा। कार्यक्रम यमुना एन्क्लेव के सामने सेक्टर 13-17 के हुडा ग्राउंड में किया जाएगा।
यह जानकारी मिशन के मीडिया प्रभारी सौरभ नरुला ने दी। उन्होंने बताया कि सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष संत राजिंदर सिंह महाराज के सान्धिय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महाराज राजिंदर सिंह सावन कृपाल रूहानी मिशन संस्था से जुड़े हुए हैं। यह संस्था एक लाभ न कमाने वाली संस्था है। इसे साइंस ऑफ स्पिरिचुएलिटी के नाम से भी जाना जाता है। संत राजिंदर सिंह महाराज के जीवन और कार्य को प्रेम, निस्वार्थ सेवा की कभी न खत्म होने वाली यात्रा के रूप में देखा जा सकता है। उनका उद्देश्य विश्वभर के लाखों लोगों को मनुष्य जीवन के मुख्य ध्येय को खोजने में मदद करना है। उन्होंने पिछले 35 वर्षों से जीवन के सभी क्षेत्र के लाखों लोगों को ध्यान अभ्यास की विधि सिखाकर उन्हें अपने वास्तविक आत्मिक रूप से जुड़ने में मदद की है।महाराज को विश्वभर के लाखों लोगों को ध्यान-अभ्यास पर आधारित सेमिनारों, आध्यात्मिक पुस्तकों, डीवीडी, ऑडियो बुक, लेख, टीवी, रेडियो, इंटरनेट प्रसारणों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ध्यान अभ्यास की विधि सिखाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। संत महाराज की पुस्तकें विश्व की 55 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध हैं। इनमें मन का शुद्धिकरण मेडिटेशन ऐज मेडिटेशन फॉर द सोल और ध्यान-अभ्यास के द्वारा आंतरिक और बाहरी शांति आदि शामिल हैं।ससावन कृपाल रूहानी मिशन के संपूर्ण विश्वभर में 3200 से अधिक केंद्र स्थापित हैं।इस मौके पर जिला प्रधान राजा सिंह, उप प्रधान जोगिंद्र नरुला, भूपेंद्र सिंह (जोनी सग्गु) मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।