{"_id":"68a9a9fa409be3f8130af81a","slug":"video-two-accused-arrested-in-extortion-case-2025-08-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मॉडल टाउन में 10 दिन पहले एक व्यापारी से फिरौती मांगने की नीयत से अपहरण के प्रयास के दो आरोपियों को समालखा के हथवाला गांव से गिरफ्तार किया है। दोनों यहां अपहरण की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। इनसे एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने दोनों को एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी पिंकेश पर गुरुग्राम के बिलासपुर थाना में धोखाधड़ी का एक अभियोग दर्ज है।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा की टीम शुक्रवार की रात हथवाला गांव में आटा मोड़ पर थी। उनको सूचना मिली की एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक अवैध हथियारों से लैस होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में आट्टा गांव से हथवाला की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया। दोनों बाइक तेज भगाने का प्रयास किया। वे असंतुलन होकर बाइक सहित सड़क पर गिर गए। पुलिस ने दोनों को पकड़ पूछताछ की। उन्होंने अपनी पहचान प्रमोद निवासी शोंधापुर व पिंकेश उर्फ राजा निवासी मिढकाली मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में बताई। पुलिस ने प्रमोद से एक देसी पिस्तौल 315 गोर व पिंकेश से दो कारतूस बरामद किए। पिस्तौल को लोडेड था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।