Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
In Hisar, a person who used to repair punctured bicycles started an industry and considers Steel King OP Jindal as his Guru
{"_id":"68a952b6bcb4db3ea90ab7fa","slug":"video-in-hisar-a-person-who-used-to-repair-punctured-bicycles-started-an-industry-and-considers-steel-king-op-jindal-as-his-guru-2025-08-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में साइकिल को पंक्चर लगाने वाले ने खड़ी की इंडस्ट्री,स्टील किंग ओपी जिंदल को मानते हैं गुरु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में साइकिल को पंक्चर लगाने वाले ने खड़ी की इंडस्ट्री,स्टील किंग ओपी जिंदल को मानते हैं गुरु
अगर आपने कुछ कर गुजरने की तमन्ना है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हो। महाबीर कॉलोनी निवासी कुलदीप कौशिक ने इस बात का सच साबित कर दिखाया। कभी साइकिल को पंक्चर लगाने वाले कुलदीप कौशिक ने इसी इच्छा शक्ति के दम पर अपनी खुद की इंडस्ट्री स्थापित कर ली। आज कुलदीप की एक नहीं बल्कि दो फैक्टरी हैं।
इन फैक्टरी में प्रतिदिन 2500 कूलर बनते हैं। कुलदीप कौशिक ने फ्लेमिंगो कॉम्प्लेक्स में आयोजित किए जा रहे स्वदेशी मेले में स्टॉल लगा रखी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 1995 से पहले मेरी साइकिल की दुकान थी। दुकान पर मैं साइकिल की मरम्मत करने और पंक्चर लगाने का काम करता था। तब से मेरी इच्छा थी कि मेरी खुद ही एक फैक्टरी हो। इसके बाद मैंने हीटर का काम शुरू किया। फिर मैंने कूलर के स्पेयर पार्ट्स का काम किया। इसके बाद मैंने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर कूलर बनाने का काम शुरू किया।
शुरुआत में हमने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया। उस समय कूलर निर्माण क्षेत्र में काफी संभावनाएं थीं। चूंकि शुरु में हमें गिने चुने ऑर्डर ही मिलते थे तो मैं खुद ही कूलर बनाता था। इस दौरान मैं हथौड़ा भी चलाता था। तब हम खूब मेहनत करते थे। उस समय हमने 18-18 घंटे भी काम किया। सुबह यहां काम करते थे और रात को दिल्ली-फरीदाबाद जाकर स्पेयर पार्ट्स लेकर आते थे। फिर अगले उनकी फिटिंग करते थे। धीरे-धीरे हमारे काम चलने लगा। हमें कूलर के ज्यादा ऑर्डर मिलने लगे।
दो फैक्ट्रियों के मालिक हैं कुलदीप कुलदीप कौशिक ने बताया कि काम चलने पर मेरे भाईयों ने अलग फैक्टरी लगा ली। आज मेरी दो फैक्ट्री है। मैं कूलर के अलावा बंदरजाल, कंसिल्ड फैन बॉक्स, मॉड्यूलर बॉक्स व कूलर स्पेयर पार्ट्स का काम है। मेरा सालाना टर्नओवर करीब 3 करोड़ रुपये है। आज के समय में हम तीनों भाई कामयाब है और अब तीनों के बच्चे इस काम को संभाल रहे हैं। मेरी कंपनी का नाम कौशिक स्टील इंडस्ट्रीज है। आज मेरी कंपनी 50 अलग-अलग तरह के मॉडल बना रही है। मेरी कंपनी के कूलर हरियाणा के अलावा राजस्थान व पंजाब में भी बिक रहे हैं। मेरी कंपनी में आज के समय में 25 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
नवरात्र से शुरू हो जाता है उत्पादन कुलदीप कौशिक के मुताबिक अब नवरात्र से हमारा काम शुरू हो जाता है और मई-जून तक यह लगातार चलता है। मेरी कंपनी होलसेल व रिटेल दोनों में व्यवसाय करती है। हमारे पास 2500 रुपये से 20 हजार की कीमत वाले कूलर उपलब्ध हैं। मैं लोहे, स्टील व प्लास्टिक तीनों के कूलर बनाता हूं। कूलर निर्माण में तकनीक में काफी बदलाव आया है। पहले मैं हथौड़ी से कूलर की बॉडी बनाता था और अब सारा काम मशीनों से हो गया है। कुलदीप कौशिक ने बताया कि एसी आने के बावजूद कूलर की डिमांड कम नहीं हुई है। वर्तमान में जिले में 5-6 कूलर निर्माता है।
ओम प्रकाश जिंदल को माना गुरु कुलदीप कौशिक उद्योगपति ओम प्रकाश जिंदल को अपना गुरु मानते हैं। कुलदीप कौशिक का कहना है कि ओमप्रकाश जिंदल ने मुझे कई चीजें बताई थी। वह कहते थे कि अच्छे उत्पाद बनाओ तो ग्राहक खुद आपके पास आएगा। मजदूरों को पूरा वेतन दो तो वे खुश रहेंगे और अच्छा काम करेंगे। कुलदीप कौशिक बताते हैं कि हमारा जिंदल परिवार से काफी पुराना नाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।