श्योपुर जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह से शुरू हुई बारिश ने रात में तेज रूप ले लिया। इससे नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है।
श्योपुर सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे 552 पर बोदल की पुलिया टूट गई है। इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। शहर में सीप नदी का जलस्तर बढ़ने से किला रोड, हरिजन बस्ती और गुप्तेश्वर मंदिर क्षेत्र समेत कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। देर रात से हो रही लगातार बारिश से एक बार फिर बह गया निर्माणाधीन बोदल का पुल, श्योपुर सवाई माधोपुर सड़क मार्ग भी बंद हो गया है, जिससे राजस्थान से संपर्क टूट गया है। वहीं छात्र छात्राएं टूटे हुए पुल से जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- गजब हो गया!: स्पीड ब्रेकर से ऐसा उछला वाहन कि शव भी खांसने लगा, झटके से लौट आए प्राण, हैरान कर देगा मामला
जाखदा गांव से 10-15 दूधिया बाइक पर दूध लेने बरीदेह खिरकाई जा रहे थे। रास्ते में जब वे नाले के पास पहुंचे तो पानी बहुत तेज बह रहा था, लेकिन फिर भी दो युवक मोर सिंह और विपिन रावत बाइक से नाले में उतर गए। इस दौरान दोनों तेज बहाव में बहने लगे। पीछे से आ रहे अन्य लोगों ने हिम्मत दिखाकर मोर सिंह को बचा लिया, लेकिन विपिन पानी में बह गया। वह अब तक लापता है। मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम विपिन की तलाश में जुटी हुई है। मोर सिंह को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Article
Followed