मानसून सीजन में प्रदेश के पुराने स्कूल भवनों के जर्जर हिस्से ढहने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार सुबह शहर के पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खांदू कॉलोनी में रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला की छत अचानक धराशायी हो गई। सौभाग्य से इस प्रयोगशाला का पिछले कुछ महीनों से उपयोग नहीं हो रहा था।
करीब 45 साल पहले माही बांध बनने के कारण खांदू गांव से विस्थापित लोगों को बसाने के दौरान इस विद्यालय भवन का निर्माण हुआ था। समय-समय पर नए कक्षों का निर्माण हुआ और पुराने बड़े कमरों का उपयोग विज्ञान संकाय की प्रयोगशालाओं के रूप में किया जाने लगा। इन्हीं कक्षों में से एक रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला की छत शनिवार सुबह करीब 4 बजे गिर गई। छत गिरने से पास ही स्थित सीएसआर फंड से बनी एस्ट्रोनॉमी लैब को भी नुकसान पहुंचा।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शनिवार को बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया था। अवकाश के कारण विद्यालय में विद्यार्थी मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें: Weather Update today: राजस्थान में भारी बारिश- कई जिलों में सड़क संपर्क कटे, 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयदीप पुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विमल चौबीस, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील जैन और समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक विनोद राठौड़ मौके पर पहुंचे और गिरी हुई छत का अंदर और बाहर से निरीक्षण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित और कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रभुलाल यादव ने बताया कि विद्यालय भवन का जो हिस्सा ढहा है, उसका उपयोग सत्र की शुरुआत से ही नहीं किया जा रहा था। विद्यार्थियों को उस लैब में जाने की मनाही थी। घटना की विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।