जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद धनपुरी पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने गरफंदिया के झुरिया नाला से की है।
पुलिस ने बताया कि रेत का अवैध उत्खनन झुरिया नाला से किया जा रहा था। तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ा है। जिसमें रेत लोड पाई गई। मौके पर पुलिस को देख चालक भागने लगे तभी पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालकों से रेत से जुड़े वैध दस्तावेज पुलिस में मांगे, लेकिन चालकों के द्वारा मौके पर पुलिस को कोई भी वैध दस्तावेज चालकों ने नहीं दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले कर वाहन थाने में जब्त किया है।
ये भी पढ़ें:
12 लाख सरकारी कर्मचारियों को अब भी इंतजार, छह साल से अटकी कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा
पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि वह भुलऊ बैगा पिता जगदीश बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पटना थाना चचाई चौकी देवहरा जिला अनूपपुर का रहने वाला है। वाहन मालिक धनंजय सिंह निवासी पटना के कहने पर वह नाला से रेत लेने आया था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
इस तरह दूसरे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को बताया कि वह दादू बैगा पिता श्यामलाल बैगा उम्र 30 साल निवासी ग्राम पटना थाना चचाई जिला अनूपपुर का रहने वाला है। वाहन मालिक अरूणेन्द्र सिंह निवासी पटना के कहने पर वह रेत लेने मौके पर आया था। पुलिस ने इस मामले में दो चालक एवं वाहन मालिकों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में चार आरोपी बनाए गए हैं।
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से यह रेत का काला कारोबार, धनपुरी में चल रहा था। स्थानीय लोगों ने जब मामले की शिकायत बड़े अधिकारियों से की तब धनपुरी पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्तम किया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि मौके पर कई ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने दिखावे के लिए दो वाहनों को ही जब्त किया है।