Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Case of murder of lady doctor Bhavna Yadav, Udesh's wife's family in Rewari handed over WhatsApp chatting to police
{"_id":"6815c4fb8fa0056b3c0016c1","slug":"video-case-of-murder-of-lady-doctor-bhavna-yadav-udeshs-wifes-family-in-rewari-handed-over-whatsapp-chatting-to-police-2025-05-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर का मामला, रेवाड़ी में उदेश की पत्नी परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर का मामला, रेवाड़ी में उदेश की पत्नी परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी
हिसार में राजस्थान की महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर मामले में उदेश के परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी है। इस चैटिंग में उदेश और भावना की बातचीत शामिल है, जिसमें भावना उदेश को कह रही है कि वह उसके बिना जी नहीं पाएगी और उसकी पत्नी से भी बातचीत कर रही है। भावना लगातार उदेश की पत्नी से बात करती थी। उसके जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी।
चैटिंग के दौरान निक्की उसे समझाने की कोशिश करती रहती थी।
पत्नी निकिता ने बताया कि उसने यह चैटिंग पुलिस को दी है। यह चैटिंग करीब 60 स्क्रीनशॉट की है। उदेश लगातार भावना को इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी।
वह निक्की को फोन करती और व्हाटसऐप मैसेज भी करती थी। इसका दावा उमेश की पत्नी निक्की ने हिसार पुलिस को सौंपे 60 पेजों की चैट में भी किया है। चैटिंग में यह भी प्रतीत हो रहा है की भावना उद्देश्य से बातचीत करने के लिए काफी परेशान थी।
फिलहाल उदेश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और 3 दिन के डिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। 24 अप्रैल को हिसार के एक विश्वविद्यालय के कमरे में डॉ. भावना यादव जल गई थी और उसे उदेश ने अस्पताल में भर्ती कराया था, अगले दिन उसकी मौत हो गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।