{"_id":"693d45eeb05b1e1f1506607a","slug":"video-minister-rao-inderjit-visit-to-rewari-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: मंत्री राव इंद्रजीत बोले- मार्च 2026 तक एम्स में शुरू होगी ओपीडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी: मंत्री राव इंद्रजीत बोले- मार्च 2026 तक एम्स में शुरू होगी ओपीडी
केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को गांव माजरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निरीक्षण कर जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री ने दी गई गाइडलाइन के तहत मार्च-2026 तक एम्स में ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 तक एम्स के लिए 1700 कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा गया है।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स और एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि माजरा गांव में बन रहे एम्स को अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा कार्य पूरा किया जाए। इस वित्त वर्ष के आखिरी माह मार्च तक ओपीडी शुरू की जाएगी। ओपीडी शुरू होने से रेवाड़ी जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा फैकल्टी संबंधी व्यवस्थाएं भी समय से पूरा करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। फैकल्टी पहले हायर की जाएगी, बाद में विद्यार्थी। उन्होंने मेडिकल क्लास भी अगले सेशन में शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन के ऊपर से बनने वाले ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी बिल्डिंग सहित पूरे निर्माणाधीन एम्स परिसर का जायजा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। एम्स के निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। वहीं, जून-जुलाई के सेशन से यहां मेडिकल कक्षाएं भी शुरू करवा दी जाएंगी। इसके अलावा इमरजेंसी सेवाएं सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं और बिल्डिंग का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
210 एकड़ में हो रहा एम्स का निर्माण:
एम्स के निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि माजरा गांव में बनाया जा रहा 750 बेड के एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। 210 एकड़ में करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत से एम्स में सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो देश के अन्य एम्स में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि माजरा एम्स में अगले जून-जुलाई 2026 के सेशन से मेडिकल क्लास भी शुरू की जाएंगी। इस एम्स में फिलहाल निर्धारित नियमों के अनुसार शुरूआत में एमबीबीएस के लिए 50 सीट रखी जाएंगी, जोकि आगे बढ़ाकर 100 सीट की जाएंगी।
लोगों को नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी: डॉ. कृष्ण
बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि एम्स बनने से जिले सहित आसपास क्षेत्र के लोगों को नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च में ओपीडी शुरू होने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी एम्स प्रबंधन द्वारा जल्द देने को लेकर निर्माण कार्य सहित अन्य प्रबंधन तेजी से किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतू, किसान समिति के अध्यक्ष जगदीश यादव, सरपंच रविंद्र आदि मौजूद रहे
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2024 को माजरा में देश के 22वें एम्स का शिलान्यास किया था।इसके शुरू होने से दक्षिणी हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान की सीमा से सटे इलाकों को भी मॉडर्न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
एम्स के शुरू होने से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी और अलवर जैसे जिलों के लोगों को दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एम्स दक्षिण हरियाणा का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।