{"_id":"694ba9d2e4f88c7d1f075cc5","slug":"video-rewari-station-will-be-transformed-under-the-amrit-bharat-station-scheme-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदलेगा रेवाड़ी स्टेशन का स्वरूप, अधिकारियों ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदलेगा रेवाड़ी स्टेशन का स्वरूप, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन रेवाड़ी जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए स्वरूप में नजर आएगा। बुधवार को जयपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिल्ली, जयपुर सहित उत्तर भारत के कई प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले रेवाड़ी स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 31.91 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि पुनर्विकास के तहत रेवाड़ी स्टेशन भवन को पूरी तरह नवीनीकृत किया गया है। स्टेशन का सुविधा क्षेत्र पहले 430 वर्ग मीटर था, जिसे बढ़ाकर करीब 1600 वर्ग मीटर कर दिया गया है। यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए स्टेशन पर अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था की गई है। स्टेशन भवन के अंदर भारतीय कला और संस्कृति को दर्शाते आकर्षक चित्र बनाए गए हैं, वहीं भवन के बाहर पोर्च का निर्माण भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्टेशन के अग्रभाग में प्रकाश व्यवस्था का उन्नयन किया गया है। सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सड़क वाहनों के यातायात संचालन को बेहतर बनाते हुए हरित पट्टी विकसित की गई है। इसके साथ ही समर्पित पार्किंग स्थल, प्रतीक्षा कक्ष और वीआईपी रूम का निर्माण किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक फिटिंग के साथ मौजूदा शौचालय ब्लॉकों का नवीनीकरण किया गया है। प्लेटफॉर्म शेल्टरों की जीआई शीट बदली गई है और स्टेशन परिसर में नई आकर्षक बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है। प्लेटफॉर्म की 6150 वर्ग मीटर सतह का नवीनीकरण किया गया है। यात्रियों को ट्रेनों की सही और समय पर जानकारी देने के लिए ट्रेन इंफॉर्मेशन बोर्ड और कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं। दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है, जिनमें हेल्प बूथ, विशेष शौचालय, वाटर बूथ, रैंप, अलग पार्किंग, साइनेंज और विशेष कुर्सियां शामिल हैं।
पुनर्विकास कार्यों में आधुनिक सुविधाओं के तहत जीपीएस आधारित घड़ियां, पांच लिफ्ट और चार एस्केलेटर तथा फूड प्लाजा का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में आसानी होगी।
सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। महिला और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट तथा ऊर्जा संरक्षण के लिए रूफ टॉप सोलर प्लांट भी लगाया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे इस व्यापक पुनर्विकास से रेवाड़ी स्टेशन न केवल आधुनिक बनेगा, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।