{"_id":"6905eb2caa67891e1b0b32b0","slug":"video-shooting-of-bollywood-film-underway-in-bawal-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: बावल में चल रही बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, काफी संख्या में देखने पहुंच रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी: बावल में चल रही बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, काफी संख्या में देखने पहुंच रहे लोग
कस्बे में इन दिनों फिल्मी माहौल बना हुआ है। हिंदी फिल्म ‘लाइकी लइका’ की शूटिंग को लेकर कलाकारों और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का पहला ऑडिशन जिले के बावल में किया जा रहा है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसकी शूटिंग से न केवल बावल बल्कि पूरे इलाके की पहचान दूर-दूर तक बनेगी। फिल्म के कई दृश्य आसलवास फ्लाईओवर, दयोडई और पेट्रोल पंप के पास फिल्माए जा रहे हैं। बावल में शूटिंग पूरी होने के बाद टीम नारनौल के जलमहल और नीमराना में भी फिल्मांकन करेगी। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा मुख्य एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं, जबकि अभिनेता अभय वर्मा मुख्य हीरो के रूप में नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशक सौरभ गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से बनाई जा रही है। इसका मुख्य विषय युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। गुप्ता ने कहा कि फिल्म के माध्यम से युवाओं को एक नई दिशा और सोच देने की कोशिश की जा रही है ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए स्थानीय लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शूटिंग स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिल्म में लगभग 112 कलाकार भाग ले रहे हैं। निर्देशक सौरभ गुप्ता, लोकेशन मैनेजर जतिन पुनिया, भगवान सिंह और कुलदीप माहौर सहित दर्जनों तकनीकी विशेषज्ञ पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं। जतिन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग हरियाणा, मुंबई और दिल्ली में भी की जाएगी।
फिल्म 2026 तक पूरी की जाएगी और वर्ष के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की योजना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।