Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
In Rohtak, Bhupinder Singh Hooda said: The government should give Shafali Verma 2 to 2.5 crore rupees and a job
{"_id":"690af91f11cc06e93e012dcc","slug":"video-in-rohtak-bhupinder-singh-hooda-said-the-government-should-give-shafali-verma-2-to-25-crore-rupees-and-a-job-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- शैफाली वर्मा को सरकार दे 2 से ढाई करोड़ रुपये और नौकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- शैफाली वर्मा को सरकार दे 2 से ढाई करोड़ रुपये और नौकरी
रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:43 PM IST
Link Copied
हरियाणा की स्टार क्रिकेटर शैफाली वर्मा के टी-20 महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें सम्मानित करने की मांग तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को शैफाली वर्मा के रोहतक स्थित घर पहुंचकर उनके परिवार को बधाई दी और हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि शैफाली को कम से कम 2 से ढाई करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरी दी जाए।
हुड्डा ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोगिंदर शर्मा को डीएसपी बनाया गया था। उन्होंने कहा, “यह वर्ल्ड कप की जीत शैफाली के नाम है, उसने देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। पंजाब सरकार ने अपनी महिला खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है, इसलिए हरियाणा सरकार को भी शीघ्र ऐसी घोषणा करनी चाहिए।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में हरियाणा की खेल नीति बनाई गई थी और गांव-गांव में स्टेडियमों का निर्माण कराया गया ताकि हर बच्चे की रुचि खेलों की ओर बढ़े। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उस खेल नीति को बदल दिया है और स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है।
इस मौके पर विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि शैफाली वर्मा ने जिस तरह से देश का नाम रोशन किया है, वह ओलंपियन नीरज चोपड़ा से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार ने नीरज चोपड़ा को इनाम राशि दी थी, उतना ही सम्मान और पुरस्कार शैफाली को भी दिया जाना चाहिए।
विधायक बतरा ने शैफाली वर्मा और उनके परिजनों को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
शैफाली वर्मा ने हाल ही में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अपने आक्रामक प्रदर्शन से न केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि हरियाणा की खेल प्रतिभा को एक बार फिर देश-विदेश में पहचान दिलाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।