{"_id":"68ff67e1616e9cb732022e9a","slug":"video-the-head-of-the-national-farmers-forum-was-held-hostage-2025-10-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरसा: राष्ट्रीय किसान मंच के प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झीडी को आढ़तियों ने सचिव कार्यालय में बनाया बंधक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरसा: राष्ट्रीय किसान मंच के प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झीडी को आढ़तियों ने सचिव कार्यालय में बनाया बंधक
मंडी में लाए गए किसान के धान की नमी की जांच के बाद भराई के दौरान तुलाई में 500 से 700 ग्राम धान की काट काटने पर विवाद हो गया। जब मार्केट कमेटी के असिस्टेंट सचिव के साथ राष्ट्रीय किसान मंच के प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झिडी मंडी में इलेक्ट्रानिक तराजू लेकर पहुंच गए। इस दौरान जब कई आढ़तियों की ढेरियों की जांच की गई तो कुछ आढ़ती बोरी में 500 से 700 ग्राम धान अतिरिक्त भर रहे थें। जैसे ही इसको लेकर किसान यूनियन के सदस्यों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो विवाद शुरू हो गया। किसान नेता व अधिकारियों से मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंच गए। उनके पीछे पीछे आढ़ती पहुंच गए। मार्केट सचिव कार्यालय में पौने घंटे तक बैठक के दौरान विवाद हुआ। उसके बाद आढ़ती बैठक छोड़ नीचे कार्यालय परिसर में पहुंच गए। जब किसान नेता नीचे उतरकर आए तो किसानों ने उन्हें बार जाने से रोक दिया । युवा नेता के साथ उन्होंने जबरदस्ती मोबाइल छिनकर पुलिस केस दर्ज करवाने की बात की और आधे घंटे तक सभी किसान नेताओं को मार्केट कमेटी कार्यालय में ही बंधक बना दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।