{"_id":"6962381446d63529ef0a1886","slug":"video-accident-averted-in-vande-bharat-express-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: वंदे भारत ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का टुकड़ा, सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: वंदे भारत ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का टुकड़ा, सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
अमृतसर से पुरानी दिल्ली की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ शनिवार दोपहर को सोनीपत में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सांदल कलां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के नीचे लोहे का टुकड़ा फंस जाने से चलती ट्रेन में तेज आवाज आने लगी। चालक ने ट्रेन को सुरक्षित रूप से सोनीपत रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया।
चालक ने ट्रेन को दोपहर 2 बजकर 8 मिनट पर रोक दिया। स्टेशन पर ट्रेन को करीब 52 मिनट तक रोके रखा गया। आशंका है कि नट-बोल्ट पहिए से चिपक गया था, जिससे चलती ट्रेन में कंपन और आवाज महसूस हुई। चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचना दी और ट्रेन को आगे जोखिम में न डालते हुए सोनीपत स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाया।
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा घेरा बनाकर ट्रेन की गहन तकनीकी जांच कराई गई। इंजीनियरिंग टीम ने पहिए और संबंधित हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण कर नट-बोल्ट को हटाया। एहतियातन ट्रेन को करीब 52 मिनट तक स्टेशन पर रोके रखा गया।
इस दौरान रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित रहा। हालांकि, यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए अन्य ट्रेनों को लूप लाइन से निकाला गया, जिससे संचालन पूरी तरह ठप नहीं हुआ। तकनीकी जांच पूरी होने और ट्रेन के सुरक्षित पाए जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली की ओर रवाना किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।