Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Arun was welcomed after returning from Sonepat after winning three medals in the National Junior Athletics Competition
{"_id":"678253d9018251ca1e04a56f","slug":"video-arun-was-welcomed-after-returning-from-sonepat-after-winning-three-medals-in-the-national-junior-athletics-competition","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन पदक जीतकर लौटे अरुण का किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन पदक जीतकर लौटे अरुण का किया स्वागत
सोनीपत के गांव रायपुर के धावक अरुण प्रजापति का 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटने पर स्वागत किया गया। अरुण ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग में दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते थे। गांव लौटने पर धावक अरुण को खुली जीप में बैठकर स्वागत जुलूस निकाला गया। अरुण को फूल व रुपये की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
पिता मनोज ने बताया कि बेटे अरुण ने तीन हजार मीटर दौड़ व छह हजार मीटर क्राॅस कंट्री दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही 10 हजार मीटर में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने बताया कि वह चाय की दुकान चलाते है। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद बेटे ने कभी हौंसला नहीं हारा। अरुण ने कड़ी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता है। बेटे ने पदक जीतकर प्रदेश व जिले के साथ परिवार का नाम रोशन कर दिया। गांव रायपुर निवासी देवेंद्र गौतम ने बताया कि अरुण बहुत ही मेहनती खिलाड़ी है। प्रदेश सरकार से अपील है कि धावक की सहायता करें, जिससे वह अपनी प्रतिभा को निखारकर देश के लिए पदक जीत सकें। पानीपत बिजली विभाग में बतौर कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार ने मंच संभाला। उन्होंने बताया कि अरुण ने दौड़ में रिकॉर्ड बनाकर गांव का नाम रोशन किया है। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने शिरकत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की तरफ से धावक को हर संभव मदद दिलाने की कोशिश करेंगे।
अरुण प्रजापति ने बताया कि 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 7 से 11 दिसंबर तक ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में आयोजित की गई थी। जिसमें उन्होंने अंडर-17 आयु वर्ग में प्रतिभागिता करते हुए तीन पदक जीते थे। उन्होंने तीन हजार मीटर व छह हजार मीटर क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही दस हजार मीटर में कांस्य जीता था। उन्होंने बताया कि तीन हजार मीटर में रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता था। स्वागत कार्यक्रम में वार्ड-सात पार्षद मुनिराम लाला, पूर्व सरपंच हरनारायण, पूर्व सरपंच चांदरूप खत्री, रणधीर व पाले राम मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।