Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Cleaning is not being done in 15 wards in Sonipat for six days, contract workers took out a procession in the city
{"_id":"678e43f3657ca7ccb20c590a","slug":"video-cleaning-is-not-being-done-in-15-wards-in-sonipat-for-six-days-contract-workers-took-out-a-procession-in-the-city","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में छह दिन से 15 वार्डों में नहीं हो रही सफाई, शहर में संविदा कर्मियों ने निकाला जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में छह दिन से 15 वार्डों में नहीं हो रही सफाई, शहर में संविदा कर्मियों ने निकाला जुलूस
दो माह से बकाया वेतन की मांग को लेकर संविदा सफाई कर्मी छह दिन से हड़ताल पर हैं। जिससे निगम क्षेत्र में 15 वार्ड में सफाई नहीं हो रही। सफाई न होने से सफाई व्यवस्था चरमराने लगी है। संविदा कर्मियों ने सोमवार को शहर में जुलूस निकाला और लघु सचिवालय में पहुंचकर उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। इस पर उपायुक्त ने संविदा सफाई कर्मियों की मांग का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।
संविदा सफाई कर्मी सोमवार को नगर निगम पार्क में एकत्रित हुए। उन्होंने निगम कार्यालय से गीता भवन चौक, होते हुए लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला और सरकार व निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राजाभाई, इकाई प्रधान भारत कंडेरा व ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच के प्रधान मुकेश टांक का आरोप है कि सफाई का टेंडर खत्म होने के बाद उन्हें सूचना तक नहीं दी गई थी। पश्चिमी क्षेत्र के साथ पूर्वी क्षेत्र में भी 27 अगस्त 2024 को टेंडर खत्म होने के बावजूद निगम प्रशासन की तरफ से उनसे काम लिया गया। काम के बदले उन्हें वेतन जारी नहीं किया है। अब नवंबर व दिसंबर का वेतन बकाया है।
प्रधान मुकेश टांक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संविदा सफाई कर्मियों की मांग का तुरंत समाधान नहीं किया तो शहर की सफाई व्यवस्था को और भी खराब कर दिया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन से बार-बार शिकायत करनी पड़ रही है, लेकिन प्रशासन उनकी मांग पर संज्ञान नहीं ले रहा है।
सफाई का टेंडर न होने की वजह से संविदा कर्मियों के सामने रोजगार का संकट बना हुआ है। उन्होंने संविदा कर्मियों को पे-रोल पर लेने की मांग की। इस दौरान सावन कुमार, युधिष्ठिर, मुकेश कर्मा, विजय तोमर, अनिल, बलजीत, रितेश, रविंद्र, प्रवीण, माया, कमलेश, पिंकी, ऊषा, अंजू, मंजू, रीना समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।