Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Gate of Sonipat bus station closed due to arrival of Chief Minister, passengers faced problems
{"_id":"67beecf2cdc9530fa70ab169","slug":"video-gate-of-sonipat-bus-station-closed-due-to-arrival-of-chief-minister-passengers-faced-problems","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोनीपत बस अड्डे का गेट बंद, यात्रियों को हुई परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोनीपत बस अड्डे का गेट बंद, यात्रियों को हुई परेशानी
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सोनीपत आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। बस अड्डे का निकासी द्वार बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मुरथल रोड पर लगने वाले जाम को रोकने के लिए यह कदम उठाया, लेकिन यात्रियों ने व्यवस्था पर सवाल उठाए।
बस अड्डे के प्रवेश द्वार को बंद करने के बाद बसों का आवागमन निकासी द्वार से ही किया गया। इससे दिल्ली रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्हें बसों का इंतजार करना पड़ा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के समर्थन में रोड-शो करने वाले हैं। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने शहरभर में बैरिकेडिंग और मार्ग डायवर्जन किए, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को दिक्कतें हुईं।
महाशिवरात्रि अवकाश के कारण यात्रियों की संख्या अन्य रूटों पर कम रही, लेकिन दिल्ली रूट पर भीड़ अधिक देखने को मिली। यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ा, वहीं बसों का इंतजार आधे से पौने घंटे तक करना पड़ा।
रोडवेज डिपो के डीआई कर्मबीर ने बताया कि बस अड्डे पर जाम की समस्या से बचने के लिए निकासी द्वार बंद किया गया था, लेकिन पैदल यात्रियों के लिए आधा गेट खुला था। दिल्ली रूट पर अधिक भीड़ को देखते हुए हर घंटे बसें चलाई गईं। यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।