Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
In Sonipat, a youth was attacked with a sharp weapon and a stick, he was smoking hookah at a village bus stop
{"_id":"682db4653707847b920f7a92","slug":"video-in-sonipat-a-youth-was-attacked-with-a-sharp-weapon-and-a-stick-he-was-smoking-hookah-at-a-village-bus-stop-2025-05-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में युवक पर नुकीले हथियार व डंडे से हमला, गांव के अड्डे पर पी रहे थू हुक्का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में युवक पर नुकीले हथियार व डंडे से हमला, गांव के अड्डे पर पी रहे थू हुक्का
सोनीपत के गांव लाठ में अड्डे पर हुक्का पी रहे युवक पर परिवार के युवक ने अपने साथियों संग मिलकर हमला कर दिया। युवक पर नुकीले हथियार के साथ ही डंडे से हमला किया गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव लाठ निवासी अजय ने सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वह अड्डे पर बैठकर हुक्का पी रहे थे। उसी दौरान उनके परिवार का दीपक अपने तीन साथियों के साथ मौके पर आया। उसने आते ही उन पर हमला कर दिया। दीपक हाथ में बर्फ तोड़ने का सुआ लिए था, जबकि उसके साथियों के पास डंडे थे।
युवक का आरोप है कि दीपक के परिवार संग उनकी कहासुनी चली आ रही है। बातचीत में मनमुटाव को दूर करने की कोशिश भी हुई। उसके बावजूद दीपक रंजिश रखे हुए था। उन्हें घायल करने के बाद हमलावर मौके से धमकी देकर भाग गए। उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
अजय ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी लगा हुआ है। जिसमें हमलावर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें घायल अवस्था में खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने युवक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।