Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Minister Krishna Bedi expressed grief over the murder of two teenagers in Barta village of Kaithal, consoled the family members
{"_id":"682d66d03a509c53e60d50a3","slug":"video-minister-krishna-bedi-expressed-grief-over-the-murder-of-two-teenagers-in-barta-village-of-kaithal-consoled-the-family-members-2025-05-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल के बरटा गांव में दो किशोरों की हत्या के मामले में मंत्री कृष्ण बेदी ने जताया शोक, परिजनों को दी सांत्वना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल के बरटा गांव में दो किशोरों की हत्या के मामले में मंत्री कृष्ण बेदी ने जताया शोक, परिजनों को दी सांत्वना
कैथल के बरटा गांव में दो किशोरों की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस दुखद घटना पर शोक प्रकट करने और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मंगलवार को गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मंत्री बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इस घटना का गहरा दुख है। उन्होंने मुझे विशेष रूप से पीड़ित परिवारों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए भेजा है। सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री ने गांव वालों से शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहाकि इस दुख की घड़ी में हमें एकजुट रहना होगा। गांव में तनाव का माहौल न हो, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।
इसके साथ ही, मंत्री बेदी ने मृतक किशोरों के परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से 2-2 लाख रुपये की सांत्वना राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी आर्थिक सहायता के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।