{"_id":"682d66b2f52d9301d003ffb0","slug":"video-clash-between-police-and-robbers-in-sonipat-one-was-caught-after-he-hit-and-ran-away-2025-05-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में पुलिस और लुटेरों की भिड़ंत, टक्कर मारकर भागा तो एक को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में पुलिस और लुटेरों की भिड़ंत, टक्कर मारकर भागा तो एक को पकड़ा
बहादुरगढ़ से स्विफ्ट डिजायर कार छीनकर भागे बदमाशों को खरखौदा पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश तो उप निरीक्षक व हवलदार ने कूदकर जान बचाई। हालांकि पुलिस की गाड़ी के चालक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका पीजीआई रोहतक में उपचार चल रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को घटना स्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके दो साथी भाग निकले। उनकी पीछे लगी पुलिस को दोपहर के समय केएमपी पर उनकी घेराबंदी कर दी। इस दौरान उन्होंने पुल से छलांग लगा दी। दोनों के पैर टूट गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसआई चांद सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ देर रात गश्त पर थे। सोनीपत रोड पर पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त दो कार खड़ी मिली। जिनके पास सरपंच सिसाना जगबीर सिंह मौजूद थे। पुलिस टीम उनसे हादसे के बारे में पूछने लगी तो तभी सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ लाइन पार से छीनी गई स्विफ्ट कार खरखौदा की तरफ आ रही है। इस पर उन्होंने टीम के साथ सोनीपत मार्ग पर ही नाकाबंदी कर दी। छीनी गई कार का पुलिस की डायल-112 की टीम पीछा कर ही थी। जब कार सवार पुलिस नाका के पहुंचे तो उन्हें टॉर्च दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया। इस पर उन्होंने गाड़ी को रोक लिया। वह पीछे भागने का प्रयास करने लगे तो डायल-112 की गाड़ी आ गई। फंसने पर बदमाश ने अपने साथी को कहा कि पुलिस को टक्कर मार दे। जिस पर बदमाश ने जानबूझकर तेज रफ्तार में कार चलाकर पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की।
बदमाशों ने कार से कुचलने की कोशिश की तो उन्होंने व हवलदार संदीप ने एक तरफ कूदकर जान बचाई। हालांकि बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे चालक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में बदमाश खेतों की तरफ भाग गए। पुलिस टीम ने अन्य कर्मियों की मदद से दीपक को खरखौदा अस्पताल में भेजा, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
वहीं पुलिस की टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मामले से थाना प्रभारी व कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर झाडिय़ों में छिपे एक आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान झज्जर के गांव परनाला निवासी अखिल के रूप में हुई है। उसने मौके से भागे अपने साथियों की पहचान परनाला के रितेश उर्फ लीलू और टिकरी के गोल्डी के रूप में दी। अखिल ने कबूल किया कि उन्होंने बहादुरगढ़ से कार लूटी थी और पुलिस पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दोपहर को दो अन्य आरोपी पकड़े
पुलिस की टीम घटनास्थल से भागे रिेतेश व गोल्डी की तलाश कर रही थी। मंगलवार दोपहर को सीआईए-1 व क्राइम यूनिट खरखौदा को आरोपियों के केएमपी पर होने का पता लगा। पुलिस ने पिपली टोल प्लाजा के पास पुल पर दोनों को घेर लिया। पुलिस से घिरने के बाद उन्होंने पुल से छलांग लगा दी। जिससे नीचे गिरकर उनकी टांग टूट गई। दोनों को खरखौदा के नागरिक अस्पताल में उपचार दिलाया गया। जहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।