{"_id":"67a35da3a120fe0bbf0b74d8","slug":"video-in-sonipat-the-general-manager-flagged-off-the-bus-for-prayagraj","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना की बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना की बस
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए सोनीपत बस अड्डे से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। बुधवार को दोपहर 12 बजे रोडवेज महाप्रबंधक संजय कुमार ने नारियल तोड़कर व हरी झंडी दिखाते हुए बस को प्रयागराज के लिए रवाना किया। इससे पहले सुरक्षित सफर के लिए विधिवत मंत्रोच्चारण करवाया गया। बस में सोनीपत से प्रयागराज का एक तरफ का किराया 1014 रुपये निर्धारित किया गया है। सीधी बस सेवा शुरू होने से जिलावासियों को फायदा मिलेगा।
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। महाकुंभ मेले में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग स्नान करने के लिए पहुंच रहे है, इनमें सोनीपत से जाने वाले लोगों की भी बड़ी संख्या है। महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने वाले यात्रियों को पहले दिल्ली जाना पड़ रहा था। वहां से ट्रेन या बस में भीड़ के बीच सफर करना पड़ रहा था।
सोनीपत से प्रयागराज की दूरी करीब 766 किलोमीटर है। ट्रेनों में भारी भीड़ लंबी वेटिंग होने की स्थिति में श्रद्धालु सरकार से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। श्रद्धालुओं की मांग पर रोडवेज विभाग ने सोनीपत से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। सोमवार को दोपहर 12 बजे बस अड्डा से बस को रवाना किया गया। पहले दिन बस को चालक सोनू और परिचालक रविंद्र लेकर गए। हालांकि सोनीपत बस अड्डे पर जानकारी के अभाव में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या कम रही।
रोडवेज महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। सोनीपत से प्रयागराज के बीच 52 ठहराव बनाए गए हैं। इस दौरान यातायात प्रबंधक प्रमाेद कुमार, संस्थान अधीक्षक सुरेंद्र दुग्गल, ड्यूटी इंस्पेक्टर कर्मबीर गहलावत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व यात्री मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।