{"_id":"67a3020536a2459f7c0461b3","slug":"video-truck-and-bus-collide-in-chandauli-two-dead-and-ten-injured","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंदौली में ट्रक बस की टक्कर, दो की मौत दस घायल, मची चीख पुकार, घायलों को अस्पताल ले जाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंदौली में ट्रक बस की टक्कर, दो की मौत दस घायल, मची चीख पुकार, घायलों को अस्पताल ले जाया गया
अलीनगर थाना क्षेत्र के जनसों की मड़ई के पास मंगलवार की रात नेशनल हाईवे पर महाकुंभ प्रयागराज जा रही मिनी बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे अनियंत्रित होकर बस पलट गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो.गई। जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और वही 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस व एंबुलेंस की टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। वही शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि बिहार के पटना मलाई थाना क्षेत्र के मिनी बस से सवार होकर लोग प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। जैसे ही अलीनगर थाना क्षेत्र की नेशनल हाइवे पर जनसों की मड़ई गांव के समीप पहुंचे की ट्रक ने पीछे से बस मिनी बस में टक्कर मार दिया।इसमें कनक केसरी 42, गोपी कुमार 45, आलोक मोदी 38, कृष्णा 65,रूबी गोयल 10, रचना गोयल 31, मेनका गोयल 45, रमेश मित्तल 53, प्रेम मित्तल 50, अनिल कुमार अग्रवाल 52 और प्रिया मोदी 35 व कविता मोदी 34 घायल हो गए। इसके बाद वहां चकीख पुकार से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज रही थी। इसी दौरान प्रिया मोदी और कविता मोदी की मौके पर ही मौत हो गई। वही 10 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किराया, लेकिन उसमें कनक केसरी और आलोक मोदी की हालत गंभीर होने पर उन्हें चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोंनो को वाराणसी रेफर कर दिया। जिला अस्पताल इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 लोगों का उपचार किया गया। इसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है और सूचना है कि दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।