{"_id":"673387968d5f16318f06e659","slug":"video-khatu-shyam-babas-birth-anniversary-celebrated-on-devotthan-ekadashi-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में देवोत्थान एकादशी पर मनाया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में देवोत्थान एकादशी पर मनाया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव
सोनीपत में देवोत्थान एकादशी पर कल्याण नगर सेवा समिति व मंदिर श्री ठाकुर द्वारा की महिला संकीर्तन मंडली की ओर से खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। महिला मंडली ने संकीर्तन कर माहौल को धर्ममय व भक्तिमय बनाया। बुजुर्ग महिलाओं ने भजनों व गीतों के माध्यम से भावी पीढ़ी को धर्म के प्रति जागरूक किया। मंदिर परिसर में 14 नवंबर को तुलसी-शालिग्राम के विवाह का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर समिति के प्रधान पवन तनेजा ने बताया कि 14 नवंबर को तुलसी-शालिग्राम का विवाह भ्रूण हत्या को समाप्त करने के संकल्प के साथ पूरे विधिविधान से संपन्न कराया जाएगा। विवाह में आठवां फेरा लेने व सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का वचन लिया जाएगा। इसके अलावा शादी में विदेशी व्यंजनों की भरमार को समाप्त करने का संदेश देते हुए भंडारे में दाल-रोटी व हलवे के प्रसाद का वितरण होगा। तुलसी-शालिग्राम विवाह के लिए शहरभर में प्रभातफेरी निकाल श्रद्धालुओं को निमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला मंडली की प्रधान द्रौपदी थरेजा, वीना तनेजा, सुमन चोपड़ा, राज मुंजाल, प्रकाश आहूजा, रितु नंदा, यशोवंती शर्मा, मोना गुगलानी, वर्षा वर्मा, किरण, लीलावती, मंजू, कौशल्या, महेश्वरी, कृष्णा, शशि बाला, राज सेतिया व रवि शर्मा सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।