Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Nagar Kirtan taken out in Sonipat, chants of Satnam Shri Waheguru reverberated throughout the city
{"_id":"6778fc5a4b3b37b6230fdc25","slug":"video-nagar-kirtan-taken-out-in-sonipat-chants-of-satnam-shri-waheguru-reverberated-throughout-the-city","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में निकाला नगर कीर्तन, शहरभर में गूंजे सतनाम श्री वाहेगुरु के जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में निकाला नगर कीर्तन, शहरभर में गूंजे सतनाम श्री वाहेगुरु के जयकारे
गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को ओल्ड डीसी रोड सुजान सिंह पार्क स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से श्रद्धा भाव से नगर कीर्तन निकाला गया। पंज प्यारों की अगुवाई में बड़ी संख्या में साध-संगत नगर कीर्तन में शामिल हुई। नगर कीर्तन में गतका पार्टियों ने अनेक करतब दिखाए। शहरभर में सतनाम श्री वाहेगुरु के जयकारे गूंजे व बाजारों में उल्लास का माहौल नजर आया।
इससे पहले नगर कीर्तन की शुरुआत ओल्ड डीसी रोड सुजान सिंह पार्क स्थित गुरुद्वारा साहिब से की गई। यहां से नगर कीर्तन मामा-भांजा चौक, विवेकानंद चौक, सेक्टर-15 गुरुद्वारा साहिब, गांधी चौक, बस अड्डा, गीता भवन चौक गुरुद्वारा साहिब, मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब, फ्रैंडस पार्क होते हुए वापस सुजान सिंह पार्क स्थित गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा। शहर के प्रमुख मार्गाें पर जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं व संगत ने नगर कीर्तन का फूलों से स्वागत किया।
संगत ने मत्था टेककर अरदास की। संगत व सेवादार पालकी के आगे सफाई करते हुए आगे बढ़े। साथ ही श्रद्धालुओं ने कीर्तन-भजन व गुरु वाणी से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गतका पार्टियों ने पारंपरिक कलाओं व करतबों का प्रदर्शन किया। सुजान सिंह पार्क स्थित गुरुद्वारा साहिब में 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर श्री सहज पाठ संपन्न होने के साथ दिनभर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।