{"_id":"67f23231071bc1b9440f94f9","slug":"video-navratri-concluded-with-the-worship-of-maa-siddhidatri-and-kanjak-puja-in-sonipat-2025-04-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना व कंजक पूजन के साथ नवरात्र संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना व कंजक पूजन के साथ नवरात्र संपन्न
चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री व कंजक पूजन के साथ रविवार को व्रत का अनुष्ठान पूर्ण कर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने मंदिरों व घरों में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर नवरात्र संपन्न किए। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहे। श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर व्रत खोला। वहीं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से रामनवमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
हलवाई हट्टा स्थित श्री देवी चिटाने वाली माता मंदिर सिद्धपीठ, गांव चिटाना स्थित चिटाने वाली माता मंदिर सिद्धपीठ, कामी रोड स्थित सिद्धपीठ प्राचीन श्री चंडी मां महाकाली मंदिर, माॅडल टाउन स्थित नवदुर्गा माता मंदिर, माता चिंतपूर्णी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
मंदिरों के साथ कई घराें में चल रहे अनुष्ठान संपन्न हुए। कई मंदिरों में भजन कीर्तन कर माता रानी का गुणगान किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली व उन्नति की कामना की गई। जिन श्रद्धालुओं ने अष्टमी के दिन कन्या पूजन नहीं किया था, उन्होंने नवमी पर नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें हलवा, पूरी व चने का प्रसाद खिलाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।